
*दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चाम्पा* – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही करते हुये मोटर साइकिल में परिवहन कर अवैध शराब बिक्री करते आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा ने अरविन्द तिवारी को बताया पुलिस अधीक्षक महोदय विवेक शुक्ला (आईपीएस) के निर्देशन में जिले में अवैध शराब पर अंकुश लाने के लिये लगातार कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिला कि एक व्यक्ति थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम गोधना नवा तालाब के पास अपनी मोटर साइकिल में अवैध शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी शैलेंद्र कश्यप को मौके पर पकड़ा। जिसके कब्जे से 23 पाव देशी प्लेन शराब एवं 09 लीटर 500 एम०एल० कच्ची महुआ शराब जुमला शराब कीमती 3870 रुपये , बिक्री रकम 400 रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल बजाज पल्सर क्रमांक सीजी 11 बीएच 4146 कीमती करीबन पचास हजार को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमाक 386/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। नवागढ़ पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़ , महिला प्रधान आरक्षक स्वाती गिरोलकर , आरक्षक टुकेश्वर डनसेना , संजय टंडन , बलराम यादव एवं थाना नवागढ़ स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।
*गिरफ्तार आरोपी* –
शैलेंद्र कुमार कश्यप पिता उत्तम कुमार कश्यप उम्र 39 वर्ष निवासी गोधना , थाना – नवागढ़ , जिला – जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़)