*बीआरसी भवन बेमेतरा में हुआ एकदिवसीय विज्ञान प्रशिक्षण कार्यशाला*

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – बीते शनिवार को बेमेतरा विकासखण्ड के अंतर्गत विज्ञान विषय पर आधारित कार्यशाला हुआ जिसमें प्रशिक्षण की शुरुआत मां सरस्वती के तैलचीत्र का पूजन कर ए. के. खरे बीईओ बेमेतरा द्वारा किया गया। तत्पश्चात् श्री खरे ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामना देते हुए इस प्रशिक्षण से सीखी जानकारी अपने विद्यालय में लेकर जाने की बात कही।प्रशिक्षण के अगले चरण में सभी को चिट देकर अपने चिट से संबंधित अन्य साथी को जोड़ने की बात कही गई। जैसे किसी के पास यदि रूपांतरित तना है तो दूसरे के पास आलू है। इसके बाद हमें समूह में बांटकर विभिन्न प्रकार के पौधों को एकत्र करके देखने और उनका वर्गीकरण करने और समूह में इसके बारे में चर्चा कर प्रस्तुत करने कहा गया। यह पहली बार हमने महसूस किया कि विज्ञान का प्रशिक्षण केवल एक कमरे तक सीमित नहीं रहा और हम अपने विद्यालयों में कैसे बच्चों में अलग अलग स्तर के बच्चों को सिखा सकते हैं।इसके ऊपर सभी समूह से विभिन्न प्रकार की जानकारी तथा पौधों का वर्गीकरण जैसे- पत्तों के आधार पर उनके विन्यास को जानकर समांतर और जालिका विन्यास, जड़- रेशेदार और मूसला इत्यादि हमने करखे देखा। इसके बाद पौधों के अलग अलग भाग को माइक्रो स्कोप में देखने का प्रयोग कराया गया जिसमें हमारे समूह ने पीपल की जानकारी देखी और उसके तने को काटकर स्लाइड बनाकर देखा और उसमें जो जाइलम / फ्लोएम के बंडल हैं, उसे माइक्रोस्कोप द्वारा जाना।
पूरे प्रशिक्षण में सभी ने करके सीखा जो रोचक और ज्ञान- वर्धक रहा तथा यह प्रशिक्षण बहुत ही लाभ दायक रहा। इसका उपयोग कर हम विद्यालय में कक्षा शिक्षण को अधिक रोचक बना पाये। इस दौरान राजेन्द्र साहू बीआरसी, धनजंय शर्मा एपीसी,समस्त संकुल समन्वयक एंव मॉस्टर ट्रेनर मंजू साहू और कृष्ण कुमार करमाकर साथ ही श्रेया दुबे अजीम प्रेमजी से उपस्थित रहे।