छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के कार्यालय एवं आइसेक्ट बिल्डिंग में दबंगई पूर्वक की गई तोड़फोड़..
पुलिस में दर्ज हुआ शिकायत

दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चांपा/ लच्छीबंध तालाब के किनारे स्थित छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के कार्यालय में बनी बाउंड्रीवाल को एक असमाजिक तत्व द्वारा जेसीबी से गुंडाइ करते हुए सरेआम तुड़वा दिया गया। मामले की शिकायत सदस्यों द्वारा थाना में लिखित की गई है। आईसेक्ट बिल्डिंग में संचालित छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के जिला कार्यालय के बाउंड्रीवाल को 20 दिसंबर की दोपहर 3 बजे करीब मोहल्ले में ही रहने वाले सोनू चौहान द्वारा दबंगई पूर्वक जेसीबी से तुड़वा दिया गया। तोड़फोड़ से निकले मलबे को तालाब केअंदर डलवा दिया गया।
जानकारी के अनुसार पड़ोसी सोनू चौहान के द्वारा आए दिन कार्यालय में लड़ाई झगड़ा किया जाता रहा है, छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के संचालित होने वाले भवन के मालिक व प्रेस क्लब के सचिव ने बताया की मना करने पर मारपीट के लिए उतारू हो जाता है। रविवार के दिन कार्यालय में अवकाश होने के कारण सुना का फायदा उठाकर जेसीबी क्रमांक सी जी 11 AY 7340 को बुलवाकर बाउड्रीवाल को पूरी तरह से तोड़कर तालाब में फेंकवा दिया, मामले की जानकारी लगने पर मकान मालिक श्री गुप्ता और छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष विक्रम तिवारी कार्यालय पहुंचे तब तक बाउंड्रीवाल को तोड़ा जा चुका था, घटना को देख भौचक होकर प्रेस क्लब के सचिव ने विरोध जताया तब उनसे भी हुज्जतबाजी कर अपशब्दों का प्रयोग किया।
घटना की जानकारी तुरंत 112 सहित चाम्पा थाने में फोन के माध्यम से दी गई, जिसके बाद सभी पत्रकारों ने थाने जाकर लिखित में शिकायत किया है। इससे पूर्व मौके पर पहुंचे पत्रकारों से सोनू चौहान हुज्जत बाजी करने लगा।
इससे पूर्व भी 18 मई 2024 को रात में तोड़फोड़ किया गया था जिसकी लिखित शिकायत भी चाम्पा थाने में की गई थी।
अब देखना होगा कि दबंगई पूर्वक किसी के बाउंड्रीवाल को तोड़कर फेंकने के लिए पुलिस किस तरह की कार्यवाही करती है।
सोचने वाली बात यह है की पत्रकारों के कार्यालय में दबंगई पूर्वक कोई तोड़ फोड़ कैसे कर सकता है, इस तरह की गुंडाइ समझ से परे है। इस घटना से पत्रकारों में रोष व्याप्त है और जल्द उचित कार्रवाई की मांग की गई है।