*चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा, चोरी के रकम भी बरामद*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – बीते दिवस 11अक्टूबर को प्रार्थिया श्रीमती इंदू यादव वार्ड नं. 15 नयापारा बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 28.09.2024 शाम 04 बजे से दिनांक 06.10.2024 के सुबह 10. बजे के मध्य इसके घर का ताला तोड़कर कमरा अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे नगदी रकम 1,00,000/- रूपये को चोरी कर ले गया है कि कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 331 (1), 305 (A), भारतीय न्याय सहिता (बीएनएस) पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा. पु. से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह व एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू एवं थाना स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया। प्रकरण में विवेचना माल मुल्जिम पतासाजी के दौरान आरोपी सुखलाल वर्मा ऊर्फ छोटू पिता बलदाउ वर्मा उम्र 38 साल साकिन वार्ड नं. 15 नयापारा बेमेतरा को पुछताछ करने पर पता चला कि चोरी के रकम से मोबाईल फोन Y58 5G 18,499/- रूपया एवं होम थ्रीयटर 5000 रुपये, कपडा दुकान से 02 शर्ट एवं 02 जींस पैंट कुल 1200/- रूपये में नगद खरीदना, इसी प्रकार एक जोडी जुता 500 रुपये, बेमेतरा में ही पुराना होण्डा एक्टीवा क्रमांक CG 04 KQ 7266 को 43,500/- रूपये में खरीदना एवं घुमने फिरने में एक्टीवा में पेट्रोल भराना, एक्टीवा को 5000/- रुपये में रिपेयरिंग कराना एवं 15,000/- रूपये को छिपाकर रखना एवं एवं शेष रकम को हॉटल, ढाबा, में खाना एवं शराब पीने में खर्च करना बताया। प्रकरण में आरोपी सुखलाल वर्मा के पेश करने पर मोबाईल फोन वीवो Y58 5G. पुराना होण्डा एक्टीवा क्रमांक CG 04 KQ 7266, होम थ्रीयटर, नगदी रकम 15 हजार रूपये, दो जींस फुल पैंट, एक शर्ट, एक टी शर्ट, जुता को जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपी सुखलाल वर्मा ऊर्फ छोटू पिता बलदाउ वर्मा उम्र 38 साल साकिन वार्ड नं. 15 नयापारा थाना व जिला बेमेतरा के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार बुधवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, सउनि जितेन्द्र कश्यप, आरक्षक चुरावन पाल, आरक्षक रवि साहू, मनीष मिश्रा एवं अन्य स्टाफ का अहम भुमिका रही।