दैनिक मूक पत्रिका – तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक सवार को चपेट में लेते हुए 20 फीट तक घसीटते हुए ले गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. हादसा बीते देर रात नेशनल हाइवे पर रतनपुर के गहलोत ढाबा के पास हुआ. रतनपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है. Ratanpur Police
रतनपुर के महामाया पारा निवासी रूपेश दुबे शुक्रवार की रात मेन रोड में अपनी पल्सर बाइक से घूमने गया था. देर रात वह नेशनल हाइवे पर गहलोत ढाबा के पास बाइक पर सड़क पार कर रहा था. उसी समय बिलासपुर की ओर आ रही तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद 20 फीट तक घसीटते ले गई. हादसे के बाद अनियंत्रित कार सड़क से दूर जाकर पलट गई.
हादसे रूपेश दुबे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के दौरान कार सवार दो युवक अंदर फंस गए थे. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों किसी तरह बाहर निकले. कार सवार दोनों युवक भी घायल हैं. घटना के बाद दोनों पाली पहुंच गए, जहां अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रूपेश दुबे के शव को अस्पताल भेज कर मामले की जांच में जुट गई है |