दैनिक मूक पत्रिका – जांजगीर और बिलासपुर के बॉर्डर स्थत कोटमीसोनार अब जुआ खेलने का अड्डा बनता जा रहा है। मंगलवार को पुलिस ने घेराबंदी कर पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 12,500 रुपए, 52 पत्ती तास, 5 मोबाइल और एक बाइक जब्त की गई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार में कुछ जुआरी रुपए का दांव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलने पर टीम बनाकर क्षेत्र की घेराबंदी कर छापा मारा गया और मौके से आरोपी कोटीमसोनार निवासी अश्वनी साहू, धर्मेंद्र डिकेश्वर, मस्तूरी निवासी गौरव सिंह, खम्हन केवट और कोटमीसोनार निवासी राम अवतार धीवर को जुआ खेलते पकड़ा गया। इनके कब्जे से नकदी रकम 12 हजार 500 रुपए और 52 पत्ती तास, 5 मोबाइल, 1 बाइक किया बरामद किया गया।