क्राइमछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

*धारदार हथियार से हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटे में किया गिरफ्तार*

*ग्राम कोटवार की धारदार हथियार से मारकर हत्या, आरोपी पुलिस के गिरफ्त में*

*हत्या में उपयोग में लाई गई धारदार गडासा एवं गुफथीनुमा छुरी सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद*

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/थानखम्हरिया* – जिले में लगातार अपराधिक प्रकरण बढ़ रहे हैं जिससे क्षेत्र की जनता काफी डरी एवं भयभीत नजर आ रही है। वहीं बीते बुधवार को बेमेतरा जिले के थान खमरिया क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलतरा में ग्राम कोटवार की धारदार हथियार से उनके ऊपर वार कर मौत के घाट उतार दिया है से पूरे ग्राम में डर का वातावरण फैल गया है। जिस पर थानखमरिया पुलिस ने हत्या के चंद घंटो में ही हत्या करने वाले अपराधी को दर्द पहुंचा जिससे क्षेत्र की जनता ने रात की सांस ली है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि जिले के थाना थान खम्हरिया अंतर्गत ग्राम बेलतरा के प्रार्थी ठाकुर दास पिता स्व.बुध्दुदास मानिकपुरी के द्वारा पुलिस को सूचना दिया कि 09 अक्टूबर बुधवार को ग्राम बेलतरा का ग्राम कोटवार रोहित मानिकपुरी पिता स्व.बुध्दुदास मानिकपुरी उम्र 42 वर्ष का रात्रि 07.00 बजे घर से मोटर सायकल लेकर निकला था जो प्रात: 03.00 बजे तक वापस घर नही आने पर ग्रामवासियो के साथ पतातलाश करने पर घोर्री खार खेत के रास्ते मे रोहित का मोटर सायकल खडा मिला जिससे शासन द्वारा कोटवार रोहित मानिकपुरी को दिये गये खेत पर बने मकान के छत के ऊपर जाकर देखे कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा रोहित मानिकपुरी का धारदार हथियार से ताबडतोड मारकर सिर चेहरा एवं शरीर मे चोट पहुचाकर हत्याकर कर दिया गया है कि सूचना पर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूध्द हत्या का अपराध दर्ज कर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति ज्योति सिंह, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति कौशिल्या साहू को अविलंब सूचना देने पर तत्काल कार्यवाही करते हुये अज्ञात आरोपी का पतासाजी करने के लिए थाना प्रभारी थान खम्हरिया उप निरीक्षक राजकुमार साहू को निर्देशित किया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति ज्योति सिंह, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति कौशिल्या साहू मौके पर उपस्थित होकर मामले की विवेचना मे मार्गदर्शन देते हुये मौके फॉरेंसिक एक्सपर्ट, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट तथा डॉग स्कार्ट तथा साइबर सेल एवं थाना थान खम्हरिया की पुलिस टीम तैयार कर मामले की गंभीरता से जांच करने पर घटना के चंद घंटो मे हत्या के आरोपियो का पतासुराग लगाया गया एवं विवेचना पर पाया गया कि मृतक रोहित कुमार का ग्राम बेलतरा के ज्वाला मानिकपुरी पत्नि के साथ अवैध संबंध होने की संदेह था जिस पर ज्वाला सिंह एवं ज्वाला सिंह के पिता संतोष के द्वारा ग्राम कोटवार रोहित हमारे इज्जत उछाल रहा है सोच रखते रंजिश के कारण बीते बुधवार रात्रि मे जब मृतक अपने खेत मे बने मकान के छत मे बैठा था उसी दौरान संतोष मानिकपुरी पुत्र ज्वाला‍ सिंह के साथ जाकर रोहित मानिकपुरी को गुप्तीनुमा धारदार छुरी से एवं ज्वाला द्वारा लोहे की बनी गडासा से रोहित को मारकर हत्या करना पाया गया । जिससे आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त गुप्तीनुमा छुरी तथा गडासा को बरामद किया गया है तथा आरोपी संतोष मानिकपुरी पिता बरसन मानिकपुरी उम्र 50 वर्ष एवं ज्वाला सिंह पिता संतोष मानिकपुरी उम्र 30 वर्ष को हिरासत मे लिया गया। इस कार्यवाही मे थाना थान खम्हरिया प्रभारी राजकुमार साहू, सउनि भगवान दास गंधर्व , प्र.आर.सुरेन्द्र तिवारी, आरक्षक सुशील यादव, आरक्षक गौकरण मंडावी, जगतारण नारंग, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, विनोद पात्रे आरक्षक सौरभ सिंह, मोती लाल जायसवाल, थाना प्रभारी साजा निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, आरक्षक अमित यादव, डॉग एक्सपर्ट आरक्षक नरेन्द्र कुमार लहरे की अहम भूमिका रही है।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!