छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़लोकल न्यूज़

एसडीएम ने सरकारी नियमों का किया उल्लंघन

mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका  – गरियाबंद. एसडीएम ने देवभोग ब्लॉक के 12 शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन के लिए संचालन समिति की नियुक्ति की है, जिसमें नियमों का पालन नहीं किया गया है. इसके चलते इस नियुक्ति का अब विरोध शुरू हो गया है. दरअसल ब्लॉक में शुकलीभाठा पुराना, शुकलीभाठा नवीन, बरकानी, कोड़कीपारा, कदलीमुड़ा, भतराबहाली, उसरीपानी, पुरनापानी, सरगीगुड़ा, मूंगिया, घूमरगुड़ा, बरबहली के शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन महिला समूह के हाथों में देना था. इसकी नियुक्ति की जिम्मेदारी देवभोग एसडीएम को दी गई थी, लेकिन नियुक्ति की पूरी प्रकिया में एसडीएम ने तय नियम का पालन नहीं किया, जिसका अब विरोध शुरू हो गया है.

देवभोग एसडीएम कार्यालय ने नियुक्ति की सार्वजनिक सूचना 04/09/2024 को जारी किया. सूचना को दैनिक अखबार में प्रकाशन कराया जाना था. संबंधित पंचायतों में सार्वजनिक भी करना था पर इसे सरकारी सोशल मीडिया ग्रुप तक सीमित रखा गया, फिर भी 12 दुकान के लिए 28 समूहों ने आवेदन किया था. 4 अक्टूबर को एसडीएम ने दुकान संचालन समिति का चयन सूची जारी कर किसान सहकारी समिति को संचालन प्रभार देने पत्र भी जारी कर दिया, लेकिन प्राधिकृत पत्र जारी करने से पहले जिन समूह को अपात्र बताया उन्हें किस वजह से अमान्य किया गया यह नहीं बताया गया, ना ही नियुक्ति के पूर्व सूची चस्पा कर दावा आपत्ति मांगा गया था. हैरानी की बात है कि पूरी प्रक्रिया की नोटशीट चलाई जानी थी. नियुक्ति आदेश में खाद्य विभाग के अफसर की अभिमत व अनुशंसा की आवश्यकता थी, जिसे भी लेना जरूरी नहीं समझा गया. एजेंसी को दुकान हस्तांतरण के पूर्व कलेक्टर खाद्य शाखा को भी इसकी सूचना दिया जाना था, जिसे नहीं दिया गया है.

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!