*एसपी रामकृष्ण साहू के द्वारा साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ*
*एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू के द्वारा साइबर जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना*
*• एसपी बेमेतरा ने साइबर फ्राड से बचाव को लेकर किया जागरूक*
*• साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु 05 अक्टुबर से 19 अक्टुबर तक साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम का किया जायेगा आयोजन*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – जिला पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत 05 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन कर साइबर जागरूकता अभियान चलाया जाना है जिसके तहत बीते शनिवार को पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में जिले के प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के बंधुओं की उपस्थिति साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम का शुभारंभ तथा साइबर जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखकर रवाना किया गया। *एसपी रामकृष्ण साहू ने* साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम का शुभारंभ कर फेसबुक, वाट्सएप्प, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, यूट्यूब एवं गुगल सर्च इंजन के माध्यम से होने वाले विभिन्न प्रकार की सायबर अपराध के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होने साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अन्जान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाता नंबर एटीएम कार्ड नंबर एक्सपायरी डेट सीवीवी नंबर पिन नंबर ओटीपी पासवर्ड इत्यादि की जानकारी न दें। अपना आधार कार्ड सम्भाल कर रखे एवं आधार नंबर किसी अनजान व्यक्ति को न बतावे। फोन पर बैंक अधिकारी बनकर आपके बैंक खाता के संबंध में जानकारी मांगे तो जानकारी न दे क्योंकि बैंक द्वारा इस तरह की जानकारी नहीं मांगी जाती। यदि कोई शंका हो तो तुरन्त अपने बैंक से सम्पर्क करें। जरूरी होने पर अपने शिकायत करें। आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है। साइबर जागरूकता हेतु सेल्फी जोन भी बनाया गया। *एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की ने* कार्यक्रम में साइबर अपराध के संबंध में बताया कि किसी भी अंजान व्यक्ति के वाट्सएप्प कॉल, वीडियो कॉल को अटेंड नहीं करना है, किसी भी प्रकार के ऑनलाईन लिंक पर क्लीक नहीं करना है। साथ ही साइबर फ्राड के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा किये। *उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार झा ने* बताया कि साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम 05 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक निरंतर चलेगा जिस के सफल संचालन एवं प्रचार-प्रसार हेतु उपस्थित सभी प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के बंधुओं की महत्वपूर्ण भुमिका रहेगी। इस कार्यक्रम में आने के लिए सभी का अभार व्यक्त किये। *श्रम जीवी पत्रकार संघ से जितेन्द्र शुक्ला एवं सिटी प्रेस क्लब से आनंद साहू ने* अपने उदबोधन में साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं प्रचार-प्रसार हेतु सहमती व्यक्त कर प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुचाने की बात कही। सायबर सेल बेमेतरा प्रभारी मयंक मिश्रा एवं प्रधान आरक्षक लोकेश सिंह ने प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित सभी थाना/चौकी प्रभारियों एवं सभी प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के बंधुओं को सायबर अपराध से संबंधित हानि एवं बचाव के संबंध् में विस्तार से जानकारी दिया गया। साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन व क्रियान्वयन हेतु साइबर जन जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत स्कुल, कॉलेज एवं सामाजिक संगठन/विभाग/आवासीय कॉलोनी को चिन्हांकित किया गया है जहां जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, जिले प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया बंधुगण एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।