*फोन पर जान से मारने की धमकी, सिटी कोतवाली बेमेतरा में एफआईआर दर्ज*
*मामला शहर मुख्यालय बेमेतरा का*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – जिला मुख्यालय में फोन पर अश्लील गली ग्लौच व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। बता दे कि बीते रविवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मंत्री एवं भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विकास तंबोली ने सिटी कोतवाली बेमेतरा पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते 19 अक्टूबर 2024 को दोपहर लगभग 12 बजे वह लेखराम अग्रवाल के काठी कार्यक्रम में पीकरी स्थित मुक्तिधाम गया हुआ था । जहां पर राजेश दीवान निवासी वार्ड नंबर 06 भी कार्यक्रम में उपस्थित था, जो मुझे देखकर तुम यहां क्यों आये हो कहकर जबरदस्ती मुझे मां बहन की अश्लील गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देने लगा, तब मैं राजेश दीवान से दूर चला गया, और कार्यक्रम पश्चात में अपने घर चला गया। उसी रात्रि में करीबन 08:30 बजे मोबाईल नम्बर 7354650575 से मुझे मेरे मोबाईल नम्बर 8770912992 में फोन आया तब मेरे द्वारा पूछने पर उक्त मोबाईल नम्बर के धारक ने अपना नाम राजेश दीवान बताया और मुझे मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर अनाब सनाब बातें कर राजनैतिक द्वेष रखते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा, तब मैं फोन काट दिया, इससे पूर्व भी राजेश दीवान मुझे जब भी देखता है अनर्गल बाते कर गाली गलौज करते रहता है जिसे में नजर अंदाज करते आ रहा था। राजेश दीवान द्वारा दी गयी मां बहन की अश्लील गालियां सुनने में बहुत बुरा लगा तथा जान से मारने की धमकी देने से मैं बहुत डरा हुआ हूं कि रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 296, 351(2) के तहत अश्लील गाली गलोच करने वाले के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर ली गई है।
*वर्शन*
उक्त मामले पर एफ.आई.आर दर्ज की गई है जांच जारी है जांच के बाद सही पाए जाने पर आईटी एक्ट की धारा जोड़कर आगे की कार्रवाई की जाएगी – *राकेश कुमार साहू, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा।*