*साइबर जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ समापन, विधायक दीपेश साहू ने दिलाया शपथ*
साइबर जागरूकता पखवाड़ा की अंतिम दिवस समाधान महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम आयोजित, विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि हुए शामिल*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत 05 से 19 अक्टूबर शनिवार तक साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन कर साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत बीते दिवस 05 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में बेमेतरा जिले के प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के बंधुओं की उपस्थिति में साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम का शुभारंभ तथा साइबर जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन व क्रियान्वयन हेतु साइबर जन जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत स्कुल, कॉलेज एवं सामाजिक संगठन/विभाग/आवासीय कॉलोनी को चिन्हांकित कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बीते शनिवार को साइबर जन जागरूकता पखवाडा का समापन कार्यक्रम समाधान महाविद्यालय बेमेतरा में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि दीपेश साहू विधायक बेमेतरा एवं विशिष्ट अतिथि टेकचंद अग्रवाल प्रभारी जिलाधीश बेमेतरा, सीईओ जिला पंचायत बेमेतरा, विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष बेमेतरा भाजपा, विशिष्ट अतिथि अविनाश तिवारी डायरेक्टर समाधान महाविद्यालय बेमेतरा, विशिष्ट अतिथि दिनेश दुबे सिटी प्रेस कल्ब अध्यक्ष बेमेतरा, अध्यक्षता रामकृष्ण साहू पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रहे।कार्यक्रम के स्वागत उदबोधन में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की द्वारा 05 से 19 अक्टूबर तक चलाये जा रहे साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में साइबर अपराध के संबंध में बताया कि किसी भी अंजान व्यक्ति के वाट्सएप्प कॉल, वीडियो कॉल को अटेंड नहीं करना है, किसी भी प्रकार के ऑनलाईन लिंक पर क्लीक नहीं करना है। साथ ही साइबर फ्राड के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपेश साहू विधायक बेमेतरा ने उपस्थिति सभी अधिकारियों/कर्मचारियों व समाधान महाविद्यालय बेमेतरा के छात्र-छात्राओं को सायबर अपराध जागरूकता के संबंध में संबोधित करते हुए साइबर जागरूकता के संबंध में शपथ दिलाकर साइबर अपराध से सर्तक रहने अपील कर पुलिस विभाग को सफलता पूर्वक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही सभी को साइबर अपराध के बारे में बताया गया। साइबर सिक्योरिटी के रोकथाम और बचाव के बारे में असानी से और एकदम सरलता से समझाया गया। लोग इसके लालच में न आए और ठगों के बहकावे से बचने के लिए ऐसे कई उपायों के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई।उन्होने फेक लिंक से बचने और संवेदनशील जानकारी ऑनलाईन साझा न करने के महत्व पर भी जोर दिया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि टेकचंद अग्रवाल प्रभारी जिलाधीश बेमेतरा, सीईओ जिला पंचायत बेमेतरा ने अपने उदबोधन में कहा कि कोई भी व्यक्ति सायबर अपराध का शिकार हो सकता है, उम्र एवं शिक्षा मायने नही रखता। उन्होने सोशल मीडिया चलाने वाले छात्राओं को विशेष तौर पर सजग रहने के लिए कहा। साइबर सुरक्षा के महत्व पर व्यावहारिक उदाहरण देकर समझाया तथा फोन पर बैंक अधिकारी बनकर आपके बैंक खाता के संबंध में जानकारी मांगे तो जानकारी न दे क्योंकि बैंक द्वारा इस तरह की जानकारी नहीं मांगी जाती। यदि कोई शंका हो तो तुरन्त अपने बैंक से सम्पर्क करें। जरूरी होने पर अपने शिकायत करें। आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है। विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा बेमेतरा के द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि बेमेतरा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम का प्रसंसा करते हुए बताया कि समय के साथ अपराध का प्रकार भी बदल गया है आमजन मानस को जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्होने किसी भी अन्जान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाता नंबर एटीएम कार्ड नंबर एक्सपायरी डेट सीवीवी नंबर पिन नंबर ओटीपी पासवर्ड इत्यादि की जानकारी न दें। अपना आधार कार्ड सम्भाल कर रखे एवं आधार नंबर किसी अनजान व्यक्ति को न बतावे। कार्यक्रम में एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) ने अपने उदबोधन में सायबर जागरूकता के महत्व को बताते हुए विगत 15 दिनो में विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से जिले के लगभग दो लाख आमजन मानस को पोस्टर एवं पांपलेट के माध्यम से जागरूक किया गया है। साथ ही बेमेतरा पुलिस के साइट फेसबुक, इंस्टाग्रम, ट्युटर, सायबर प्रहरी ग्रुप, के माध्यम से भी सायबर जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया। ऐसे जागरूकता कार्यक्रम बेमेतरा पुलिस के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के लिए “हमर पुलिस हमर बजार” एवं “हमर पुलिस हमर गांव” के माध्यम से चौपाल लगाकर लगातार हॉट/बाजार एवं गांव – गांव, स्कुल, कालेजों में लगातार जारी रहेगा। उन्होने फेसबुक, वाट्सएप्प, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, यूट्यूब एवं गुगल सर्च इंजन के माध्यम से होने वाले विभिन्न प्रकार की सायबर अपराध के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई तथा बैंक/एटीएम/क्रेडिट/अधार कार्ड संबंधित अपनी निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्तियों से साझा ना करें। किसी भी प्रकार का ओटीपी शेयर ना करें। अनजान फोन द्वारा कोई घटना की जानकारी देकर पैसे की मांग करने पर तत्काल उस व्यक्ति/रिश्तेदारो से संपर्क कर वास्तविकता की जानकारी लें। किसी भी अनजान फोन काल पर विश्वास न करें। किसी भी अंजान व्यक्ति के वाट्सएप्प कॉल, वीडियो कॉल को अटेंड नहीं करना है, किसी भी प्रकार के ऑनलाईन लिंक पर क्लीक नहीं करना है। अपने फेसबुक/इन्स्टाग्राम का आईडी पासवर्ड किसी से शेयर ना करें साथ ही प्रोफाईल को लॉक रखे। अपने नेट बैंकिंग, फेसबुक, जी-मेल का पासवर्ड मजबूत रखे। साइबर फ्रॉड होने पर हेल्पलाईन नंबर 1930 में कॉल करें या Nationl Cyber Crime Reporting Portal पर ऑनलाईन शिकायत दर्ज करें। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन एवं प्रचार-प्रसार हेतु उपस्थित सभी प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के बंधुओं की महत्वपूर्ण भुमिका रही। इस कार्यक्रम में आने के लिए सभी का अभार व्यक्त किये। विशिष्ट अतिथि अविनाश तिवारी डायरेक्टर समाधान महाविद्यालय बेमेतरा ने बेमेतरा पुलिस द्वारा साइबर जन जागरूकता पखवाडा का समापन कार्यक्रम समाधान महाविद्यालय में किये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित कर सायबर अपराध से होने वाले आर्थिक, मानसिक क्षति के बारे में विस्तार से बताते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाने कहा गया। कार्यक्रम में सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश दुबे ने अपने उदबोधन में साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम के उपयोगिता के संबंध में एवं सफल आयोजन व प्रचार-प्रसार करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया साथ ही भविष्य में भी प्रचार प्रसार हेतु प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुचाने की बात कही। सायबर सेल बेमेतरा प्रभारी मयंक मिश्रा एवं प्रधान आरक्षक लोकेश सिंह ने प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित सभी थाना/चौकी प्रभारियों, सभी प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के बंधुओं, समाधान महाविद्यालय बेमेतरा के छात्र-छात्राओं को सायबर अपराध से संबंधित हानि एवं बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया। अतिथियों द्वारा सायबर जागरूकता के प्रचार प्रसार में सहभागिता देने वाले साइबर वालिंटियर एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों व इलेक्ट्रानिक /प्रेस मीडिया बंधुओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समाधान महाविद्यालय बेमेतरा एवं पुलिस विभाग द्वारा कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार झा ने इस कार्यक्रम में आने के लिए सभी का अभार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन महिला प्रधान आरक्षक श्रीमती वर्षा चौबे के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक कमल नारायण शर्मा, जिले प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया बंधुगण एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी व समाधान महाविद्यालय बेमेतरा के के प्रशासनिक अधिकारी उमेश सिंह राजपूत, उप प्राचार्य लक्ष्मीनारायण साहू, क्रीड़ा अधिकारी राजेश गजपाल,समस्त सहायक प्राध्यापक डॉ.जी.डी.मानिकपुरी, विनीता अग्रवाल, राजेंद्र वर्मा, अंशु दत्ता, शुभम गजभिये, स्वाति पटेल, गायत्री राजपूत, प्रीति शर्मा नंदनी वर्मा, रूपेंद्र डहरिया, योगेश्वर सिन्हा, राजेश यादव, तुकाराम जोशी,पूजा सिन्हा, पूर्ति अग्रवाल, पूजा वर्मा, श्रद्धा राजपूत, योगिता सोनी एवं हुतेन्द्र कुमार सिन्हा, होरीलाल देवांगन, कमलेश साहू, धरमपाल नोनहरे, जोगेंद्र साहू, रितेश साहू, सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थें।