अंतर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़दुनियादेशलोकल न्यूज़
इजरायल, अमेरिका ने श्रीलंका के अरुगम इलाके से क्यों कहा भागो, क्या हिजबुल्लाह-हमास का निशाना है हिंद महासागर
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका देश-विदेश – इजरायल ने बुधवार को अपने नागरिकों को दुनिया के कुछ पर्यटक क्षेत्रों को तुरंत छोड़ने को कहा है। इजरायल को ऐसे इनपुट मिले हैं कि दक्षिणी श्रीलंका में आतंकवादी हमला हो सकता है। यह चेतावनी हिंद महासागर में श्रीलंका के एक खूबसूरत अरुगम तटीय क्षेत्र को लेकर है। अरुगम एक समुद्री खाड़ी इलाका है, जो अपने सुंदर तट के लिए मशहूर है। इजरायल ने खतरे की सटीकता के बारे में तो नहीं बताया है, मगर अरुगम समेत श्रीलंका के बाकी हिस्सों में इजरायलियों के सतर्क रहने और खुली जगहों पर बड़ी सभा आयोजित करने से परहेज बरतने की अपील की है। यही अलर्ट अमेरिका और जर्मनी ने भी जारी किया है और अपने नागरिकों को फौरन अरुगम छोड़ने की अपील की है। जानते हैं क्या है अरुगम बीच और यह किसलिए जाना जाता है। क्या ये हिजबुल्लाह और हमास के निशाने पर है