*इंडोर स्टेडियम रायपुर में सतनामी स्वाभिमान एवं सम्मान समारोह में कवि गोकुल बंजारे हुए सम्मानित*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – बीते शुक्रवार को बूढ़ातलाब इंडोर स्टेडियम रायपुर में राजागुरु, धर्मगुरु, गुरु बाल दास साहेब गुरु गद्दी नशीन गुरुद्वारा भण्डारपुरी धाम,के अवतरण दिवस के सम्मान में सतनामी स्वाभिमान दिवस एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि टंक राम वर्मा राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, खुशवंत साहेब विधायक आरंग, पुरंदर मिश्रा विधायक उत्तर रायपुर, उपस्थित रहे। जिसमें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, साहित्य, एवं कला समाज सेवा,इत्यादि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों में योगदान देने वाले सतनामी समाज के उत्कृष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में बेमेतरा से राष्ट्रपति पदक प्राप्त सेवा निवृत्त शिक्षक साहित्यकार कलाकार व रंगकर्मी डॉ गोकुल बंजारे चंदन को सप्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रहलाद रजक भाजपा बेमेतरा, द्वारिका बर्मन लोक गायक, गुलाल दास मस्तके किसान नेता, डॉ.अनील भतपहरी पूर्व सचिव राजभाषा आयोग रायपुर, उमा प्रकाश जोशी साहब, अश्वनी कुमार रात्रे पत्रकार,सुन्दर लहरे,जगमोहन डहरिया, अमीन कुमार बंजारे , राजेन्द्र रंगीला सहित हजारों महिला पुरुष व सामाजिक लोग उपस्थित रहे ।