*एडिंटिंग, साउण्ड रिकार्डिंग के साथ विडियो शूट की मिलेगी सुविधा*
दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर-चांपा – कलेक्टर आकाश छिकारा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में क्रिएटर्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, यूट्यूबर्स के साथ की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने कहा कि जिले के युवाओं के टैलेंट को निखारने के लिए जिले में हाईटेक स्टूडियो बनाया जाएगा। इस हाईटेक स्टूडियो के माध्यम से यूट्यूबर्स, क्रिएटर्स को प्लेटफार्म मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में युवाओं के टैलेंट और उनके माध्यम से अन्य युवाओं को इस स्टूडियो के माध्यम से प्रोत्साहन मिलेगा। कलेक्टर ने कहा कि जिले के यूट्यूबर्स, क्रिएटर्स की क्रिए़टिविटी को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक स्टूडियो जिले में खोला जाएगा। जिसमें एडिटिंग, साउंड रिकॉर्डिंग के साथ वीडियो शूट भी किए जा सकते हैं।
गौरतलब है स्टुडियों क्रिएटर्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, यूट्यूबर्स के लिए आवश्यक उपकरण से लैस रहेगा। अत्याधुनिक कैमरे, ड्रोन कैमरे, हाइएंड कंप्यूटर जैसे उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे है। शूटिंग के साथ-साथ एडिटिंग के लिए भी सॉफ्टवेयर्स की व्यवस्था की जाएगी। स्टूडियो में ऑडियो लैब भी बनाया जाएगा जहां ऑडियो मिक्सर सॉफ्टवेयर और उपकरण से क्रिएटर्स आसानी से ऑडियो रिकॉर्डिंग और मिक्सिंग कर पाएंगे साथ ही पॉडकास्टिंग भी कर पाएंगे। इस दौरान बैठक में पहुंचे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है और इससे यूट्यूबर्स और जिला प्रशासन के बीच संबंधों को मजबूत करने में मदद मिलेगी। जिला प्रशासन द्वारा यूट्यूबर्स को प्लेटफॉर्म प्रदान करने से उनकी पहुंच और प्रभाव को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे वे अपने दर्शकों तक आसानी से पहुंच सकेंगे और अपने विचारों को अधिक प्रभावी ढंग से साझा कर सकेंगे। इस अवसर सहायक संचालक जनसंपर्क जरीफ खान, सहायक प्रचार-प्रसार अधिकारी देवेन्द्र कुमार यादव, जिला समन्वयक श्री अमित कश्यप सहित जिले के क्रिएटर्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, यूट्यूबर्स उपस्थित थे।