*जबरदस्त दुघर्टना…* *देवकर नगर पंचायत के नवकेशा चौक मुख्य मार्ग पर कारों में जबरदस्त भिड़ंत*
अनियंत्रित होकर टकराई कार , खड़ी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त
*बीती रात लगभग 1.30 बजे की घटना*
**दैनिक मूक पत्रिका देवकर(हरीश मनहरे)* – जिले के देवकर नगर पंचायत के नवकेशा चौक मुख्य मार्ग पर लगभग बीती रात्रि 1.30 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित कार फर्नीचर दुकान में घुस गई। जिससे दुकान के सामने टीन शेड के नीचे खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज़ था कि खड़ी गाड़ी बुरी तरह से चपट गई। पुलिस चौकी प्रभारी द्वारिका प्रसाद देशलहरे से मिली जानकारी के अनुसार कार देवकर निवासी गुप्ता परिवार का बताया जा रहा है। कार में तीन लोग सवार थे जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल है जिसे तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकर भेजवाया गया, जहां पर उनका उपचार जारी है। पुलिस दुर्घटना के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है, जानकारी मिलने पर ही पता चल पाएगा की गाड़ी किस कारण अनियंत्रित होकर खड़ी-कार से जाकर टकरा गई।