जिला मुख्यालय स्थित कुर्मी भवन में युवा संसद कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – बीते रविवार को कुर्मी भवन बेमेतरा मे सिंघरौर कूर्मि समाज और भारतवर्ष युवा सम्मलेन के माध्यम से युवा संसद कार्यशाला का आयोजन किया गया। भारतवर्ष युवा सम्मलेन की टीम द्वारा युवा संसद जैसे शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन बड़े स्तर पर पहली बार बेमेतरा जिले में हो रही है, जो बेमेतरा के युवाओं के लिए एक बड़ा सुनहरा अवसर होगा जहां वे संसदीय प्रक्रिया के बारे में सीखेंगे, विभिन्न कलओं जैसे वाद-विवाद, सामूहिक चर्चा, रिसर्च, पब्लिक स्पीकिंग आदि कलओं के साथ – साथ अपना सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास कर सकेंगे। इस आयोजन से पहले बेमेतरा के युवाओं को प्रशिक्षण देने की लिए युवा संसद कार्यशाला का आयोजन सिंघरौर कूर्मि भवन, बेमेतरा मे किया गया। इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ विधानसभा का आयोजन किया गया, जिसमें बहुत सारे संस्थानों के युवाओं ने मिलकर पर्यावरण, सतत् विकास, नशा, अपराध आदि जैसी समाजिक समस्याओं पर चर्चा किया। कार्यशाला में अतिथि के रूप में टोपेन्द्र वर्मा (डायरेक्टर आईसेक्ट बेमेतरा), अवधेश पटेल (डायरेक्टर समाधान महविद्यालय), योगेन्द्र वर्मा (अध्यापक कन्या शाला बेमेतरा) एवं सभा के सभापति के रूप में प्रणय गौतम रहे। कार्यक्रम आयोजन समिति में अनुराग वर्मा, प्रज्ज्वल वर्मा, अमन सोनी, राजेश यादव, ऋषभ वर्मा, विजेश जोशी, अन्नपुर्णा साहू, प्राप्ति रजक, हिमांशु वर्मा, प्रमोद साहु, हिमांशु वर्मा, विकास वर्मा, दानेश्वर यादव, यशवंत साहू थे।