जिले के प्रधान आरक्षक यागेश्वर देशमुख, रामकुमार दिवाकर एवं छन्नू लाल ध्रुव सहायक उप निरीक्षक के पद पर हुए पदोन्नत*
*एसपी रामकृष्ण साहू ने आरक्षकों को स्टार व कैप लगाकर किया पदोन्नत*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के आदेशानुसार बीते बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह द्वारा जिले में कार्यरत प्रधान आरक्षक यागेश्वर देशमुख, रामकुमार दिवाकर एवं छन्नूलाल ध्रुव को प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक की योग्यता सूची वर्ष 2024 में लाये गये थे, जिन्हे प्रधान आरक्षक की पी. पी. कोर्स उत्तीर्ण करने के पश्चात सहायक उप निरीक्षक के पद पर (विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत पदोन्नति प्राप्त प्रधान आरक्षक को) स्टार व कैंप लगाकर पदोन्नत किया गया। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू द्वारा पदोन्नत हुए सहायक उप निरीक्षक यागेश्वर देशमुख, रामकुमार दिवाकर एवं छन्नू लाल ध्रुव को पदोन्नति के साथ- साथ पदोन्नत हुए सहायक उप निरीक्षक के उत्तरदायित्व में बढ़ोतरी हुई है, इसी उत्तरदायित्व के अनुरूप अपने दक्षता एवं निष्ठा का पूर्ण ईमानदारी से उपयोग करते हुए समाज में कानून तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, डीएसपी राजेश कुमार झा, रक्षित निरीक्षक कृष्ण कांत सिंह द्वारा भी पदोन्नति प्राप्त सहायक उप निरीक्षक को शुभकामनायें देते हुए बेमेतरा जिले की पुलिसिंग एवं आने वाली परिस्थितियों में सामन्जस्य बनाकर कार्य करने हेतु बताया गया। इस दौरान रक्षित निरीक्षक कृष्ण कांत सिंह, स्टेनों अजय कुमार देवांगन, सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अन्य अधि कर्म उपस्थित रहे।