*जिले में नवरात्रि की धूम, मुख्य अतिथि के रूप में योगेश तिवारी शामिल*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – नवरात्रि का पावन पर्व पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश समेत बेमेतरा जिले में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह भव्य झांकियों और जगराता कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इस वर्ष इन कार्यक्रमों की विशेषता यह है कि सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा के किसान नेता योगेश तिवारी को प्रमुख अतिथि के रूप में आमंत्रित हुये । योगेश तिवारी अब तक बेमेतरा जिले के 20 से अधिक गांवों का रोज दौरा कर रहे हैं, जहां उन्होंने माँ दुर्गा के पंडालों में और माँ मावली माता औरमाँ शीतला माताओं का दर्शन कर ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की। योगेश तिवारी बेमेतरा विधानसभा के नगर पंचायत बेरला, ग्राम पंचायत दारगांव, ग्राम लाटा, ग्राम हरदी (भिंभौरी), ग्राम हरदी (माटरा), ग्राम छोटे भिलौरी, ग्राम बड़े भिलौरी, ग्राम गोडगिड़ी, ग्राम पेंड्रीतराई, ग्राम कुरूद सहित कई अन्य गांवों में आयोजित जगराता और झांकी कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इन कार्यक्रमों में शामिल होकर उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद किया और क्षेत्र की समृद्धि एवं विकास के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। तिवारी के इस सक्रिय दौरे से क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता और जुड़ाव को और मजबूती मिली है। बेमेतरा जिले में योगेश तिवारी का ग्रामीणों के बीच काफी लोकप्रियता है। वे लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते रहते हैं और लोगों की समस्याओं को सुनते हैं। इन कार्यक्रमों में मंशीज शर्मा, रितेश सिन्हा, संजीव साहू, आयुष जैन, गीतेश ताम्रकार, तेजस सुराना, हर्षद सुराना, छगनलाल सिन्हा, महेश साहू, ललित कोचर, महेंद्र भट्ठर, वेदप्रकाश चौहान, अजय जैन ब्रिजेश शर्मा, बच्चन साहू, दाऊराम यादव, जयकिशोर वैष्णव, टिकुराम साहू, नागेश्वर धीवर, युवराज साहू, नीलकंठ साहू, विकाश यादव, रामरतन साहू, प्रहलाद यादव, विक्रम यादव, टेकराम सिन्हा, अशोक पटेल, मनहरण पटेल, अवध पटेल, माखन पटेल, रामप्रकाश पटेल, मनोहर यादव, महावीर पटेल, भक्तु साहू , चेतन साहू, गौकरण साहू, अशोक साहू, भोलाराम साहू, उत्तम साहू, टोमन साहू, प्रकाश साहू, बेनीराम साहू, भुनेश्वर साहू, बंकट निषाद, अंशु साहू, रामचरण साहू, दुकालू साहू, प्रकाश साहू, कुमार यादव मालिक निषाद, नेहरू साहू, धनेश्वर साहू, ईशुराम साहू, डागेश्वर वर्मा ,विश्राम साहू, दीनदयाल साहू, राजेश पाल, भूलूराम वर्मा, गायत्री वर्मा, भूपेंद्र साहू, कौशल वर्मा, गैंदू निर्मलकर, संतकुमार जांगड़े, नारायण वर्मा, सुरेंद्र यादव, भागवत वर्मा, संतराम निर्मलकर, सुनील देशलहरा, तुकाराम साहू, विश्राम पाल, उभय पाल, दयाराम निषाद, चंद्रावली निषाद, रामसती यादव, धनंजय निषाद, थानशिंग निषाद, दीपक निषाद, विष्णु, मोतीराम निषाद, भुनेश्वर, गुमानु पाल, भुनेश्वर निषाद, मनीदास मानिकपुरी, धनीराम निषाद तथा मोती निषाद उपस्थित रहे।