
*दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर* – जोगी कांग्रेस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि बीजापुर जिले में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ऐसे में आये दिन जितने भी सरकार दावे करे कि विकास हो रहा है परन्तु विकास सिर्फ कागजों पर तक ही सीमित रह जाती है।इसलिए जनता कांग्रेस जोगी पार्टी ने जनपद पंचायत भोपालपटनम जिला- बीजापुर में पदस्थ वर्तमान तकनीकी सहायक सिद्वार्थ अंबाला जो इसके पूर्व जनपद पंचायत उसूर जिला बीजापुर में पदस्थ रहे है उनके द्वारा शासन के महत्वपूर्ण योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), जिला खनिज न्यास निधि (डी.एम.एफ.). 14 (पंद्रहवें वित्त योजना, 15 (पंद्रहवें ) वित योजना के अलावा अन्य निर्माण कार्यों का मुल्यांकन करने का कार्य किया गया है साथ ही उक्त योजनाओं के किये गये कायों का मूल्यांकन कर राशि का भूगतान भी किया गया है। लेकिन तकनीकी सहायक सिदार्थ अंबाला के द्वारा उक्त
योजनाओं के तहत कराये गये अधिकांश निर्माण कार्य भौतिक रूप में नही हुए है केवल कागजों में ही योजनाओं के निर्माण कार्य कर उक्त जनहित के याजनाओं में अनियमितता’
किया गया है।इसलिये तकनीकी सहायक सिदार्थ अंबाला के द्वारा जनपद पंचायत उसूर जिला बीजापुर और जनपद पंचायत भोपालपटनम जिला बीजापुर के अन्तर्गत उनके पदस्थ दिनांक से आज दिनांक तक शासन के महत्वपूर्ण योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), जिला खनिज न्यास निधि (डी.एम.एफ.) 14 (पंद्रहवें) वित योजना,15 (पंद्रहवें) वित योजना के अलावा अन्य निर्माण कार्यों का जांच काराया जाना अति आवश्यक है।यही वजह है कि तकनीकी सहायक सिदार्थ अंबाला के द्वारा जनपद पंचायत उसूर जिला बीजापुर और जनपद पंचायत भोपालपटनम जिला बीजापुर के अन्तर्गत उसके पदस्थ दिनांक से आज दिनांक तक शासन के महत्वपूर्ण योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा). जिला खनिज न्यास निधि (डी.एम.एफ.). 14 (पंद्रहवें वित
योजना, 15 (पंद्रहवें ) वित योजना के अलावा अन्य निर्माण कार्यों का जांच कराये जाने की जनता कांग्रेस मांग करती है।जांच नही होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) पार्टी जांच की मांग को लेकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दरमियान जनता कांग्रेस के पदाधिकारियों की मौजूदगी थी जिसमे गुड्डू कोरसा,चलमैया अगनपल्ली,गुलशन भण्डारी उपस्थित रहे।