दैनिक मूक पत्रिका महासमुंद – महासमुंद कोडार बांध मंदिर के पास NH-53 रोड पर बिना संकेतक लापरवाहीपूर्वक खड़ी हाइवा से ट्रक टकरा गई. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. तुमगांव पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तारा पंडित ने पुलिस को बताया की 02 अक्टूबर 2024 को रात में ट्रक क्रमांक JH 10 CS 2194 के मालिक करीम अंसारी ने फोन कर बताया कि चालक अर्जुन पंडित का एक्सीडेंट हो गया है जो ट्रक क्रमांक JH 10 CS 2194 में सामान लोड कर रायपुर से जमशेदपुर झारखंड आ रहा था।
रात करीबन 1 बजे कोडार बांध मंदिर NH-53 रोड के पास पहुंचे थे तभी NH 53 रोड में वाहन हाईवा क्रमांक CG04 MK 5323 को उसके चालक द्वारा रोड पर बिना संकेतक लापरवाहीपूर्वक खड़ी कर दिया था जिसके वजह से रायपुर से जमशेदपुर झारखंड जा रहे ट्रक क्र0 JH 10 CS 2194 के चालक अर्जुन पंडित सामने खडी गाडी को नहीं देख पाया और खडी गाडी के पीछे से टकराकर एक्सीडेंट हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बारे में तारा पंडित को छ.ग. ड्रायवर महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सेन द्वारा भी फोन करके सूचना दी गयी थी. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी हाईवा क्र. CG 04 MK 5323 के चालक के खिलाफ 106(1)-BNS, 285-BNS के तहत अपराध कायम किया है।