*मड़वा ताप विद्युत कामगार एवं भू-विस्थापित श्रमिक संघ ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर*
*छत्तीसगढ़ क्रमिक हड़ताल को स्थानीय विधायक का समर्थन*
*दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर-चांपा* मड़वा ताप विद्युत कामगार एवं भू-विस्थापित श्रमिक संघ , एटक जिला – जांजगीर – चांपा छत्तीसगढ़ के द्वारा बीते सोमवार को भूविस्थापितों को नौकरी दो ,की मांग को लेकर चरणबद्ध अनिश्चितकालीन हड़ताल के बीते सोमवार पहला दिन जिसमें क्षेत्रीय विधायक ब्यास कश्यप समर्थन देने शामिल हुए ,साथ ही एटक जिला जांजगीर चांपा के सुधीर यादव,रघुनंदन सोनी,श्याम कुमार बरेठ, लोचन,का. राजेश शुक्ला ,आशा सोनी, नसीम बानो, जानकी पटेल,रानू वैष्णव, अनुराधा शुक्ला, नवधा बरेठ, हितराम साहू, रथ राम निर्मल करे, महेश महंत,एवं विभिन्न जन संगठनों के साथी भी उपस्थित रहें। विधायक महोदय द्वारा मंच में उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हमेशा आपके साथ आंदोलन में साथ हूँ। विधान सभा में भू-विस्थापितों की नौकरी की बात को रखते आया हूँ और आगे विधानसभा सत्र में फिर रखूंगा।