क्राइमछत्तीसगढ़

महज दो साल की बच्ची के साथ हैवानियत की हद से गुस्से की आग में उबलने लगा पूरा शहर,

कैंडल मार्च के बाद एकजुट होने लगे लोग, अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस की कार्यशैली पर लगा प्रश्न चिन्ह ?

दैनिक मूक पत्रिका/जांजगीर-चांपा। जिले में हैवानियत की हद को पार करने और दिल दहला देने वाली घटना ने मानवता को कलंकित कर दिया है। महज दो साल की बच्ची के साथ दरिदंगी की घटना से पूरा जांजगीर-नैला शहर गुस्से की आग में उबल रहा है। इस घटना के विरोध में जहां शहर में कैंडल मार्च निकाला जा रहा है तो वहीं कलेक्टर को ज्ञापन देकर आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग मुखर होने लगी है। इस घटना की खबर जिसको भी मिली है, उसके मन में आरोपी के लिए आक्रोश स्पष्ट देखा जा रहा है।

मानवता को शर्मसार करने वाली हैवानियत का यह दास्तां बीते शनिवार को प्रकाश में आया। महज दो साल की मासूम बच्ची झाड़ियों में खून से लथपथ पड़ी मिली। आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिसिया छानबीन में मासूम के साथ हैवानियत की घटना को उसके सौतेले पिता द्वारा अंजाम दिए जाने की जानकारी सामने आई। इधर, यह खबर आम होते ही शहरवासी गुस्से की आग में उबलने लगे। शहर के लोगों ने सोमवार की शाम महाकाली संगठन के बैनर तले शहर में कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषी को फांसी की सजा देते हुए बच्ची के साथ न्याय करने की मांग की। इस कैंडल मार्च के साथ ही विरोध की फेहरिस्त बढ़ने लगी है। आज भी लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर आरोपी को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की गई।

अपराधियों के हौसले है बुलंद-

शहर सहित जिले में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। अपराधियों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं रह गया है, जिसके चलते आए दिन बलात्कार, हत्या, चोरी, लूट सहित संगीन अपराधों का ग्राफ चढ़ते जा रहा है। जिले की पुलिस शराब और जुआ पकड़ने में मग्न है। पुलिस की कार्यशैली से अपराधियों के हौसले बुलंद है। यही वजह है कि लोग जघन्य से जघन्य वारदातों को अंजाम देने से जरा भी नहीं डर रहे हैं। जब तक पुलिस और कानून का खौफ अपराधियों को नहीं होगा, तब तक इस तरह की घटना पर लगाम नहीं लग सकता। जिले की पुलिस व्यवस्था को लेकर खास रणनीति तैयार करने की जरूरत महसूस होने लगी है।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!