छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
मिडिल स्कूल सिंघौरी में बस्तामुक्ति दिवस पर स्कूली बच्चों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनगाथा सुनी*

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंघौरी में बीते शनिवार बस्तामुक्त दिवस पर बच्चो को प्रोजेक्टर के माध्यम से पूर्व राष्ट्रपति (मिसाईल मैन) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी को दिखाया गया। साथ ही बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ करके पुराने कागजों पर बहुत ही सुंदर क्राफ्ट निर्माण कार्य किया गया।कुछ बच्चो के द्वारा एपीजे अब्दुल कलाम एंव दशहरा पर्व पर संबंधित चित्र बनाये। प्रधान पाठक एंव स्कूली शिक्षकों द्वारा बच्चों को कलाम साहब की जीवनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान शाला में संस्था प्रमुख मीनाक्षी शर्मा सहित सरस्वती साहू,आगेश्वरी साहू,राजेश्वरी ठाकुर,देवेंद्र साहू,नुतेश्वर चंद्राकर एंव प्रशांत बघेल उपस्थित रहे।