नगर देवकर में हुआ गराबा का आयोजन: बच्चों और युवतियों ओर महिलाएं ने गरबे की ताल पर जमकर किया डांस और डांडिया के गीतों पर धूम मचाया*

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/देवकर* – मां संतोषी मंदिर के तत्वावधान में नगर देवकर में प्रथम बार गरबा का आयोजन हुआ और गराबा देखने के लिए बढ़ी संख्या में आस-पास के लोग पहुंचे। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले मां भगवती की पूजा-अर्चना और आरती की गई विविधत कार्यक्रम शुरू हुआ। पारंपरिक परिधानों में डांडिया रास महिलाओं, युवतियों और बच्चे ने आकर्षण और पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर डांडिया रास किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। देवकर में खनके डांडिया जमकर नाचे लोग सुवा नृत्य गाने में नाचे नवरात्रि महोत्सव की पारंपरिक परिधान में और अपने गरबा नृत्य से दर्शकों का मन मोह रहे हैं। इस डांडिया नृत्य में अनंत दीवाना, दिव्या केशरावानी ,प्रिंसी गुप्ता,ईशा गुप्ता,किरण राजपूत ,संजू शर्मा, सपना राजपूत,लता वर्मा, मां संतोषी मंदिर आयोजक एवं सीमित मेंबर विजय केशरवानी राकेश, आयुष शर्मा, कुलदीप चक्रधारी, वासुदेव दीवान,आकाश निषाद,अमन राजपूत एवं समस्त सदस्य शामिल थे।