*दैनिक मूक पत्रिका सूरजपुर* – सुरक्षागत कारणो से भारी पुलिस बल तैनात सलका अघिना ग्राम पंचायत सलका के अंतर्गत ग्राम सलका चंद्रपुर की सीमा पर लगा सलका पंचायत के शासकीय मत की जमीन को पिछले 2017 से गांव के कुछ लोग अवैध रूप से अतिक्रमण कर अपना घर खेत खलिहान बनकर रह रहे अतिक्रमण कारियों पर आज प्रशासन का गाज गिरा जिससे शासन के मद में साढे तीन एकड़ जमीन कब्जा मुक्त हुआ। ग्राम पंचायत साल्क के खसरा नंबर 2184 पर काफी समय से शिवनाथ भोलेनाथ रामखेलावन हरिराम और कौशल शर्मा द्वारा अपना बताकर उसमें पक्की का घर सहित छोटे बड़े मिट्टी के मकान सहित खेती करना शुरू कर दिए थे जिसके लिए अवैध अतिक्रमण की जानकारी और प्रस्ताव पहले ही भेजने के बाद उसे पर कार्रवाई छत्तीसगढ़ शासन में प्रकरण चलने के बाद बिलासपुर उच्च न्यायालय के आदेश पर आज की कार्रवाई की गई जिसमें बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद होने के कारण नोटिस शामिल नहीं करवा रहे थे प्रशासन ने घर खाली करने का आदेश पहले ही दे दिया था पर घर वाले अपना सामान नहीं निकाले थे आज जब इस कार्रवाई में राजस्व विभाग पुलिस प्रशासन और ग्राम पंचायत ने संयुक्त रूप से दो-दो जेसीबी सहित जिला से 30 पुलिस फोर्स सहित भटगांव, चेंद्रा, और भैयाथान थाना के स्टाफ सहित पूरे घर के समान को घर से बाहर निकाला गया उसके बाद अवैध बने पक्के कच्चे मकानों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई में एसडीएम भैयाथान सागर सिंह, डीएसपी रितेश चौधरी, तहसीलदार भटगांव शिवनारायण राठिया, नायब तहसीलदार भैयाथान तेजू प्रसाद यादव सहित पूरा प्रशासनिक अमला डाटा हुआ था।