*दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर* – पुलिस स्मृति दिवस पर सम्पूर्ण भारत में राज्य पुलिस बल एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवान जिन्होने विगत वर्ष देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था में अपने प्राण न्यौछावर किये, उन शहीद जवानों के नाम का वाचन कर उन्हें श्रद्धांजली दी जाती है। उक्त अवधि में कुल 216 जवानों ने देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर अपना सर्वस्व बलिदान दिया है। इस अवधि दौरान छत्तीसगढ से कुल 11 जवान शहीद हुये है, जिनमें जिला बीजापुर में माओवादी घटना में एसटीएफ-02, छसबल-02, केरिपु बल -01 एवं जिला बल-02 कुल 07 जवान शहीद हुये। पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा शहीद जवानों की नामावाली वाचन किया गया एवं नामावली वाचन उपरान्त नामावली शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि हेतु रखा गया। शहीदों को सलामी उपरान्त शहीदों की याद में 02 मिनट का मौन धारण किया गया ।
सलामी उपरान्त जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचरियों एवं शहीद परिवार द्वारा शहीद स्मारक पर रिथ एवं पुष्प अर्पण कर शहीद जवानों को श्रद्धांजली दी गई। कार्यक्रम दौरान जनप्रतिनिधिगण में जिला पंचायत अध्यक्ष बीजापुर शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, उप पुलिस महानिरीक्षक केरिपु सेक्टर बीजापुर देवेन्द्र सिंह नेगी, कलेक्टर बीजापुर संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर चन्द्रकांत गवर्ना शहीद परिवार से रूबरू हुये उन्हे सम्मान स्वरूप श्रीफल एवं साल भेंट किया गया। शहीद परिवार को उनके स्वत्वों के भुगतान के सबंध में जानकारी लिये एवं विश्वास दिलाये की किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपनी समस्याओं से अवगत करावे, आपकी समस्याओं के निराकरण हेतु हरसंभव प्रयास किया जायेगा। शहीद जवानों के बच्चों को छात्रवृति हेतु शासन के योजनाओं के लाभ हेतु सबंधित लिपिक को छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र शिक्षा विभाग को भरकर भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया।