छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
*रासेयो के स्वयं सेवकों द्वारा नुक्क्ड़ नाटक का किया गया आयोजन*

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/नवागढ़* – शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में स्वच्छता हि सेवा है अभियान के तहत महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती मंगली बंजारा के मार्गदर्शन में NSS प्रभारी निर्मल कुमार सर, सुनील, अजयकांत नवरंग, मणिशंकर, करण सोनी सर के द्वारा रासेयो के स्वयंसेवकों के साथ नगर रैली निकालकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया इसका उद्देश्य देशभर मे स्वच्छता को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर स्वयंसेवक प्रशांत कोशले, सुमित टंडन, सोनसाय, हेमलता, गंगेश्वरी, कान्हा, शत्रुहन सहित स्टॉफ के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।