*रोटी ,कपड़ा, मकान सबकी चिंता करती है हमारी सरकार – पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने अपने जन्म दिवस के दिन शहर मुख्यालय के कोबिया वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा निर्मित आवास भवन का उद्घाटन किया और लाभार्थी को घर की चाबी सौंपी। जिस पर लाभार्थि ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आभार जताया। वही श्री सिन्हा ने कहा कि मुझे अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास का उद्धाघाटन करने का सौभाग्य मिला । अपने जन्म दिन पर किसी को उसका घर का चाबी देना ये भी मेरे लिए एक खुश किस्मत की बात हैँ । मैने जब कोबीया निवासी भाई धर्मेन्द्र वर्मा और उनका परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा निर्मित घर का चाबी भेट किया तब उनके द्वारा घर की चाबी पाकर बहुत प्रफुलित हुए और ख़ुशी से सब झूम उठे। आगे श्री सिन्हा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना जन जन तक पहुंच रहे है, जो प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव के सुशासन से प्रदेश मे चहुमुखी विकास की गंगा बह रही है चारो तरफ धर्म की जयकारा हो रहा है। साथ ही
बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के अथक प्रयास से बेमेतरा सज सवर रहा है और एक नया शहर स्वरूप में उभर कर सामने आने लगा है जिससे लोगो के लिए रोजगार के नये अवसर सृजन होगा। इस अवसर पर राजेश शर्मा ,राकेश मोहन शर्मा , विकास तम्बोली ,संतोष वर्मा साधे लाल बघेल सहित वार्ड वासी उपस्थित रहे ।