शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोपी जेल दाखिल
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका कोरबा – शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को मानिकपुर पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा ने अरविन्द तिवारी को बताया प्रार्थिया ने गत माह 19 सितम्बर को मानिकपुर चौकी उपस्थित होकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज करायी कि घटना दिनांक नवम्बर 2023 से 15 सितम्बर 2024 के मध्य में आरोपी निलेश सिंह के द्वारा इसे पत्नि बनाने का झांसा देकर इसके साथ शारीरिक संबंध बनाया , जिससे यह गर्भवती हो गयी है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस सहायता केन्द्र मानिकपुर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक-550/2024 धारा 376 भादवि , 69 बी०एन०एस० पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण की गम्भीरता को पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यु०बी०एस० चौहान (रा०पु० से०) एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा भूषण एक्का (रा०पु०से०) को अवगत कराया। वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देश पर विवेचना कार्यवाही कर आरोपी की पतातलाश हेतु क्षेत्र में मुखबिर को सक्रिय किया गया। मुखबिर से प्राप्त सूचना एवं सायबर सेल कोरबा से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी का लोकेशन गुजरात राज्य में होना पाया गया। प्रकरण में आरोपी के धरपकड़ हेतु सउनि अमर जायसवाल के नेतृत्व में विशेष टीम तैयार कर गुजरात राज्य में पुलिस कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय से विधिवत अनुमति प्राप्त कर रेड कार्यवाही कर अभियुक्त निलेश सिंह को हिरासत में लिया जाकर विधिवत कार्यवाही करते हुये कोरबा लाया गया। प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से मानिकपुर चौकी पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक एम०बी० पटेल थाना प्रभारी कोतवाली एवं चौकी प्रभारी नवीन पटेल के कुशल मार्गदर्शन एवं उनि अमर जायसवाल नेतृत्व में हुआ , जिसमें आरक्षक हितेश राव , महिला आरक्षक उमा श्याम का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी
निलेश सिंह पिता शंकर खरे उम्र 25 वर्ष निवासी मुड़पार थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा हा०मु० रवि स्वीट्स के बगल अन्नु बुटिक मुड़ापार कोरबा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा (छत्तीसगढ़)