छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
*शिक्षक ने अपने पिता की पुण्यतिथि में स्कूली बच्चों को कराया न्योता भोज*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* : जिला के बेरला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत बासा के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला बांसा में शिक्षक मनीदास मानिकपुरी ने अपने स्वर्गीय पिता गणेश दास मानिकपुरी के वार्षिक श्राद्ध में स्कूल में न्योता भोज का आयोजन किया! ,इस अवसर पर सभी बच्चों ने भोजन के पहले स्वर्गीय आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ किए और मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किए उसके बाद सभी बच्चों को खीर ,पुरी, बड़ा और मिस्ठान परोस कर नेवता भोजन कराया गया! इस अवसर पर प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे और शिक्षक मनीदास मानिकपुरी को शाला परिवार की तरफ से धन्यवाद प्रेषित किए और मृत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किए।