स्कूली छात्रा से दुष्कर्म, युवक और होटल मालिक गिरफ्तार*
*बिना आईडी होटलों में मिल रहे कमरे*
*लॉज संचालक के अमानवीय कृत्य से बेमेतरा शर्मशार*
*सिटी कोतवाली से लगभग 100 मीटर दूर पर स्थित लॉज, पुलिस का भय नहीं*
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिला मुख्यालय स्थित होटल में स्कूल ड्रेस पहने 13 साल की बालिका को 35 वर्षीय युवक के पास से पुलिस ने बरामद किया है। बालिका रायपुर क्षेत्र की रहने वाली है। दुष्कर्म के आरोप में युवक गोलू पटले, लॉज मालिक बिहारी लाल गुप्ता को पुलिस ने पास्को एक्ट की धारा 137 (2) 64(1) 65(1). 4. 6.17 18 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में आगे की विवेचना जारी है। स्कूल ड्रेस में बालिका के बरामद होने और दुष्कर्म की खबर शहर में फैलते ही आमजनों ने अपने गुस्से का इजहार किया।
पुलिस ने बताया कि शहर के पुराना बस स्टैंड सिग्नल चौक स्थित होटल न्यू आदित्य गुप्ता लॉज में स्कूल ड्रेस पहने एक नाबालिग बालिका युवक के साथ जाने की जानकारी मिली इसके उपरांत उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर होटल के कमरे से 8 वीं क्लास की 13 वर्षीय बालिका को बरामद किया गया। महिला पुलिस अधिकारी की पूछताछ में बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने की बात सामने आई। इस मामले पर आरोपी गोलू पटले उम्र 35 साल जो की वर्तमान में उरला रायपुर में रहकर मिल में कार्य करता है परंतु वह मुख्य रूप से बेमेतरा जिले ग्राम खमरिया का रहने वाला है। पुलिस ने यह भी बताया कि उक्त आरोपी युवक स्कूल जाने निकली बालिका को बहला फुसला कर घूमने के बहाने रायपुर से बेमेतरा स्थित होटल में दुष्कर्म करने के नियत से लाया था। जहां पर मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने होटल में छापा मार कर उक्त युवक को नाबालिक लड़की के साथ संदिग्ध हालात में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बालिका के माता पिता को सूचना देकर बुलाया। लड़की के माता-पिता के शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने इस बात की भी आशंका जताई है और बालिका के साथ आरोपी युवक द्वारा पूर्व में भी रायपुर क्षेत्र में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया होगा।
*बिना आईडी होटलों में मिल रहे कमरे*
पुलिस को लंबे समय से युक्त होटल में देह व्यापार के कारोबार में लिप्त होने की लगातार जानकारी भी मिल रही थी। समुचित कार्रवाई का अभाव देखा जा रहा था किंतु जब नाबालिग बालिका के माता-पिता ने कोतवाली में शिकायत की तब कहीं जाकर पुलिस ने होटल संचालक पर त्वरित कार्रवाई किया । शहर के अन्य होटलों में भी आए दिन युवाओं के साथ स्कूल, कॉलेज की नासमझ लड़कियां का आना जाना देखा जा सकता है। होटल संचालक के द्वारा बिना किसी आईडी के कमरा बेधड़क दिया जाता है। नागरिकों का कहना है कि पुलिस प्रशासन आगे भी इस तरह शहर में अवैधानिक कार्यों पर लगाम लगाने अभियान चलाकर ऐसे तत्वों पर कारवाई करे।
*लॉज संचालक के अमानवीय कृत्य से बेमेतरा शर्मशार*
जिला मुख्यालय स्थित हॉटल में इस तरह की अमानवीय गतिविधि से जिला मुख्यालय शर्मशार हो गया है। निर्मल एवं स्वच्छ छवि रखने वाले बेमेतरा जिला दिन ब दिन बिगड़ता चला जा रहा है हालांकि जिला पुलिस प्रशासन लगातार अपराधों को रोकने प्रयास कर रही किंतु हालात काबू में नहीं आ रहा है।
*सिटी कोतवाली से लगभग 100 मीटर दूरी पर स्थित लॉज, पुलिस का डर नहीं*
सिटी कोतवाली पुलिस कार्यकाल से महज 100मीटर की दूरी पर स्थित लॉज के संचालक बिहारी लाल गुप्ता को ख्याल नहीं आया कि बगल में कोतवाली पुलिस है गलत संचालन करने पर सजा हो सकती है। मगर एक बात समझ नहीं आती कि इन लोगों को गलत करने का हिम्मत कोन देता हैं क्या इसमें राजनीतिक संरक्षण हो सकता है या फिर लॉज संचालक अपनी मनमर्जी करने में तुले हुए हैं कुछ कहा नहीं जा सकता।