छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़बेमेतराराज्यलोकल न्यूज़
समस्त जनपद पंचायतो के जनपद निर्वाचन क्षेत्रो के निर्धारण का प्रारंभिक प्रकाशन
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 23 के साथ पठित छ०ग० पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 05 के तहत जिला बेमेतरा अंतर्गत जनपद पंचायत बेमेतरा के 23, जनपद पंचायत नवागढ़ के 24, जनपद पंचायत साजा के 25 एवं जनपद पंचायत बेरला के 25 जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रो का निर्धारण कर अधोहस्ताक्षरकर्ता के द्वारा परिशिष्ट-एक मे अधिसूचना जारी कर प्रारंभिक प्रकाशन 28 अक्टूबर सोमवार को किया गया तथा उक्त निर्वाचन क्षेत्र का कोई भी वयस्क निवासी, जारी अधिसूचना में उल्लेखित सारणी मे अंतर्विष्ट किसी बात के संबंध मे कोई आपत्ति 4 नवम्बर तक अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत कर सकेगा। निर्धारित समय-सीमा मे प्राप्त आपत्तियो / सुझावो पर विचार कर तत्पश्चात अंतिम विनिश्चय प्रकाशित किया जायेगा