**दैनिक मूक पत्रिका रायपुर* – पलारी विकास खंड के ग्राम तेलासी में प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी तेलासी पुरी धाम में गुरु दर्शन मेंला एक दिवसीय मेला 12 तारीख को । तैयारी शुरू सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरु घासीदास बाबा का कर्म भूमि तेलासी पुरी धाम में एक दिवसीय मेला इस वर्ष 12अक्टूबर कुवार शुक्लपक्ष एकादशी दिन शनिवार को आयोजित किया जा रहा है। प्रति वर्ष होने वाले गुरु दर्शन मेला राजा गुरु धर्म गुरु बालकदास बाबा के राजवंशी सम्मान में गुरु दर्शन संत समागम मेला लगता है आज ही के दिन राजा गुरु बालकदास अंग्रेजो ने गुरु बालकदास को राजा बनाकर हाथी तलवार व स्वर्ण जडि़त मुकुट भेंट कर राजा का उपाधि दिया था। तब से यहाँ तेलासी पुरी धाम में गुरु दर्शन मेला लगता है। सर्वोच्च गुरु आसमदास गुरु संत समाज को आशीर्वाद देगें। जिसमें प्रदेश से नहीं बल्कि देश के अलग अलग राज्यों से लोग गुरु दर्शन में शामिल होते हैं। एक दिवसीय गुरु दर्शन मेला में 12 अक्टूबर को गुरु दर्शन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सासंद कमलेश जांगड़े विधायक डोमन लाल बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े गुरु दर्शन कर देश की खुशहाली के लिए तेलासी पुरी धाम में मथ्था टेक आशीर्वाद लेंने पहुचेंगे।