
*दैनिक मूक पत्रिका सुरजपुर* – दवनसरा कंवर समाज सूरजपुर के द्वारा बुधवार को शहीद वीर सीताराम कंवर के 166 वीं शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा व विशाल रक्तदान शिविर व निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन ग्राम दवनसरा विकासखंड ओडगी में किया गया । जिसमें समाज के लोगों के द्वारा 25 युनिट रक्तदान किया गया। चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी रक्तदाताओं को ब्लड बैंक व समाज के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। एवं दसाई करमा का आयोजन व ग्राम दवनसरा में सप्ताहिक बाजार का उद्घाटन किया गया। करमा नृत्य दलों को समाज के द्वारा पुरस्कार राशि का वितरण किया गया ।रक्तदान करने वाले में बालेंद्र, देवेंद्र प्रताप पैकरा, श्रीमती सोमारी देवी, श्रीमती मनीबाई पैकरा , सतीश यादव , मुन्नी देवांगन, गिर साय , परमजीत पैकरा , राजु कुमार पैकरा, केशवर पैकरा, परमेश्वर पैकरा, शिवकुमार पैकरा, कृष्ण पैकरा, शिवकुमार, दुल्हन पैकरा ,डा राजेश पैकरा, इंद्रभान पैकरा,,डा राजेन्द्र पैकरा, डा चन्द्रकानत सिंह, रामनंदन पैकरा, सोमारसाय पैकरा (रैसरा) शैलेन्द्र पैकरा (विजय) करौटी बी के द्वारा रक्तदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जे पी साय संरक्षक कंवर समाज सूरजपुर व महेश्वर पैकरा उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य, विशिष्ट अतिथि डा राजेश पैकरा जिलाध्यक्ष, मोतीलाल पैकरा प्रवक्ता , रवींद्र पैकरा सचिव, रामवृक्ष पैकरा कार्यकारी अध्यक्ष, अंगुराम पैकरा संरक्षक कंवर समाज आयोजकगण रामसाय पैकरा संरक्षक, कपिल देव पैकरा युवा प्रभाग, श्रीमती बबली पैकरा सरपंच, लहर साय पैकरा, रामरतन पैकरा, हरिकेश्वर पैकरा ब्लाक अध्यक्ष ओडगी, विजय पैकरा सचिव, महेश पैकरा कोषाध्यक्ष, शिवकुमार पैकरा युवा अध्यक्ष,विजय पैकरा ,रामकुमार पैकरा सह सचिव, जोखन पैकरा , देव प्रसाद ,डॉक्टर राजेंद्र पैकरा, इंद्रभान पैकरा , संतोष पैंकरा, रामनंदन पैकरा , नंद गोपाल पैकरा, शिवजतन देवांगन, धनसाय पैकरा, राजेश पैकरा, अनिल पैकरा, धर्मजीत पैकरा,गोपाल , दशरथ पैकरा, बिन्नू यादव, स्वास्थ्य विभाग से डॉअनिश कुमार, डा राजेंद्र कंवर, डा चंद्रकांत, स्टाफ नर्स श्रीमती शिव कुमारी खैरवार, काउंसलर श्रीमती अंजलि साहू, अमर साय,आदि सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।