विजयादशमी के पावन पर्व पर रक्षित केन्द्र बेमेतरा में शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा एवं शस्त्र पूजा विधि विधान से की गई
एसपी बेमेतरा ने सभी को असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयदशमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – बीते शनिवार को विजयादशमी के पावन पर्व पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षित केन्द्र में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा एवं शस्त्र की पूजा,हवन विधि विधान से की गई। उन्होने पुलिस परिवार एवं बेमेतरा की जनमानस की शांति एवं सुख समृद्धि की कामना कर शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयदशमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, डीएसपी राजेश कुमार झा, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, रक्षित निरीक्षक कृष्ण कांत सिंह, थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा एवं रक्षित केन्द्र के अन्य अधिकारी /कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
तथा समसत् थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा भी अपने – अपने थाना/चौकी में शाक्ति स्वरूपा मां दुर्गा एवं शस्त्र की पूजा विधि विधान से की गई ।