*दैनिक मूक पत्रिका धमतरी* – हमारे भारतवर्ष में अनेकों को वीरगाथाएं हैं, जिसमें से एक वीरांगना रानी दुर्गावती है,रानी दुर्गावती का जन्म 5 अक्टूबर सन 1524 में हुआ था, उनका राज्य गोंडवाना में था। रानी दुर्गावती के वीरतापूर्ण चरित्र को भारतीय इतिहास से इसलिए काटकर रखा गया, क्योंकि उन्होंने मुस्लिम शासकों के विरुद्ध कड़ा संघर्ष किया था और उनको अनेक बार पराजित किया था। उन्हीं की 500 वे जन्म वर्षगाँठ पर धमतरी में विश्व हिन्दू परिषद, दुर्गावाहिनी के तत्वावधान में रानी दुर्गावती मान वंदन यात्रा का आयोजन बीते बुधवार को किया गया। जिसमें सम्पूर्ण जिले से लगभग 800 दुर्गावाहिनी की माताओं एवं बहनों का एकत्रीकरण एंव पथ संचलन आज धमतरी नगर में हुआ। रानी दुर्गावती मान वंदन यात्रा का मंचिय कार्यक्रम गाँधी मैदान में रखा गया था, जिसमें कार्यक्रम की मुख्य वक्ता विनायक राव देशपांडे, मुख्य अतिथि श्रीमती पिंकी शिवराज सिंह, दुर्गावाहिनी प्रान्त उपाध्यक्ष प्रेमलता बिसेन जी, प्रान्त सह संयोजिका भारती सिंह, जिला सह संयोजिका भूमिका कोर्राम, जिला सह संयोजिका नमिता साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य वक्ता विनायक राव देशपांडे ने अपने उद्बोधन में रानी दुर्गावती के अदम्य साहस की गाथा समस्त बहनों एवं माता के बीच रखा एवं वर्तमान स्थिति से अवगत कराया की किस प्रकार हमें रानी दुर्गावती के जैसे शास्त्र एवं शस्त्र दोनों उठाने की आवश्यकता है, उनके शब्दों से वहाँ उपस्थित सभी लोग जोश से ओतप्रोत होके नगर में पथ संचलन हेतु निकले, पथ संचलन गाँधी मैदान से शुरू होके, गोल बाजार, घड़ी चौक, रत्नबाधा चौक होते हुए वापस गाँधी मैदान आकर खत्म हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल एंव दुर्गा वाहिनी जिला धमतरी के प्रत्येक कार्यकर्ता का अविस्मरणीय सहयोग रहा, जिसमे मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री चन्द्रेश सोनाने जी के मार्गदर्शन में दुर्गावाहिनी के पालक जिला उपाध्यक्ष आनंद मेश्राम के संरक्षण में जिलामंत्री रामचंद देवांगन एवं दुर्गावाहिनी सह संयोजिका भूमिका कोर्राम तथा जिला सह संयोजिका नमिता साहू का सहयोग रहा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विनायक राव देशपांडे केंद्रीय सह संगठन महामंत्री के साथ नंददास दंडोतिया प्रांत संगठन मंत्री, प्रांत उपाध्यक्ष श्रीमति प्रेमलता बिसेन प्रांत सह संयोजिका भारती सिंह प्रांत सह सेवा प्रमुख पूजा जैन विभाग संगठन मंत्री चंद्रेश सोनाने, विभाग संयोजिका विनीता शर्मा, जिला उपाध्यक्ष आनंद स्वरूप मेश्राम जिलामंत्री विहिप रामचंद देवांगन, जिला सह मंत्री दीपक सोनी, जिला संयोजक रवि कुमार साहू, जिला प्रचार प्रमुख योगेंद्र साहू , जिला विशेष संपर्क प्रमुख इंद्र कुमार निखिल, जिला संयोजिका भूमिका कोर्राम, जिला सह संयोजिका नमिता साहू कविता कुर्रे, राखी साहू दिलीप साहू प्रखंड मंत्री, के साथ जिले के सभी दुर्गावाहनी और मातृशक्ति तथा बजरंगी कार्यकर्ता शामिल रहे।।