दैनिक मूक पत्रिका मुंगेली – तहसील कार्यालय मुंगेली का एक नया मामला सामने आया है युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अजय साहू ने कलेक्टर से तहसीलदार शेखर पटेल को हटाने की मांग की है! शिकायत में लिखा गया है कि भू- राजस्व संहिता 1959 की धारा 230 एवं 231 के अधीन बने कोटवार नियमों के नियम 3,4,8 का तहसीलदार शेखर पटेल के द्वारा उल्लघन कर कोटवार की नियुक्ति किया गया है जिसको लेकर युवा कांग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
बता दे कि मुंगेली ग्राम रामकापा एवं हेडसपुर निवासी रतनदास पिता गरीबदास द्वारा तहसीलदार शेखर पटेल के समक्ष अपनी निजीगत स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कोटवार के पद से दिनांक 07-02-24 को इस्तिफा दे दिया! उक्त आवेदन में ही अपने पुत्र किशन दास को कोटवार का पद प्रदान करने का निवेदन भी किया,उक्त आवेदन के तारतम्य में तहसीलदार शेखर पटेल मुंगेली द्वारा अवैधानिक एवं नियमों को ताक में रख भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 230 एवं 231 के अधीन बने कोटवार नियमों के नियम 3,4,8 का उल्लंघन करते हुए एक ही दिन में कोटवार का इस्तिफा भी स्विकृत कर दिया गया और उसी तारीख को उनके पुत्र को कोटवार के पद पर नियुक्त भी कर दिया गया!
ज्ञात हो की नियामतः किसी भी कोटवार द्वारा अपना इस्तिफा दिये जाने पर उनके पुत्र को उनके स्थान पर पद नहीं दिया जाता,साथ ही कोटवार की नियुक्ति के लिए ग्राम सभा का प्रस्ताव,पेपर मैं इतिहास प्रकाशन, के बिना ही फर्जी तारिके से उपरोक्त वर्णीत धारा का उल्लघन कर गैर,कानूनी ढंग से पटवारी प्रतिवेदन जारी कर कोटवार के पुत्र को ही नियुक्ति कर दिया गया जो कि नियम विरुद्ध है!
युवा कांग्रेस जिला महासचिव अजय साहू ने कलेक्टर से कहा उक्त संबंध में विधिवत रूप से जांच व कार्यवाही करते हुए फर्जी तारीख से नियुक्ति करने वाले तहसीलदार एवं उनमे संलिप्त पटवारी को भी तत्काल निलबित करे एवं उनको खिलाफ विभागीय जांच करायें जायें एवं नियुक्त किये गये कोटवार की नियुक्ति निरस्त किये जाने की मांग की है
ज्ञापन सौपने के दौरन अजय साहू जिला महासचिव कांग्रेस मुंगेली, अतुल यादव युवा नेता युवा कांग्रेस, अजय यादव युवा नेता, रिकेश खांडे, कमलेश सहित अधिक सांख्य मे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे!