भाजपा नेता झाम लाल साहू ने की धार्मिक स्थल माँ मड़वारानी मंदिर को ट्रस्ट मे देने की मांग…
भाजपा नेता झाम लाल साहू ने की धार्मिक स्थल माँ मड़वारानी मंदिर को ट्रस्ट मे देने की मांग…
दैनिक मूक पत्रिका/जांजगीर चाम्पा। चाम्पा कोरबा रोड में कोरबा जिला के प्रसिद्ध धार्मिक व दार्शनिक स्थल माँ मड़वारानी मंदिर पहाड़ के ऊपर और नीचे मे हैँ। इस मंदिर को ट्रस्ट मे देने के लिए भाजपा नेता झाम लाल साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि सन 2009 से शासन -प्रशासन से लगातार पत्र व्यवहार कर रहे हैँ।
पूर्व जनपद सदस्य व जिला उपाध्यक्ष भाजपा पिवमो झाम लाल साहू ने 25 नवम्बर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और जिला कलेक्टर को मंदिर को ट्रस्ट मे देने के लिए फिर ज्ञापन दिए हैँ और साथ मे आस पास के 10से 15 ग्राम पंचायत के सरपंच का प्रस्ताव दिए हैँ साहू ने अपने पत्र मे उल्लेख किया हैँ कि ग्राम पंचायत पुरैना जनपद पंचायत करतला, जिला कोरबा के अंतर्गत आने वाले धार्मिक क्षेत्र मडवारानी हैँ, जहाँ पहाड़ ऊपर एवं नीचे मे माँ मडवारानी मंदिर हैँ और धार्मिक, दार्शनिक स्थल के रूप मे प्रसिद्ध हैँ यहां दिनों दिन भक्तो कि संख्या बढ़ती जा रही हैँ, दान दाताओ द्वारा दान मे दिए जाने वाले पैसो का सदुपयोग एवं माँ मडवारानी मंदिर के विकास के लिए ट्रस्ट को दिया जाना चाहिए। पहाड़ ऊपर माँ मडवारानी कि मंदिर हैँ जो नीचे से लगभग 5 किलो मीटर पड़ता हैँ तथा यहां कभी कभी शराबी एवं असामाजिक तत्व के लोग भी पहुंच जाते हैँ जो अनैतिक कार्य करते हैँ इन सब पर अंकुश लगाने के लिए लिए व श्रद्धांलुओं की सुरक्षा कि दृष्टि से ट्रस्ट को दिया जाना उचित हैँ ताकि मड़वारानी मंदिर कि उचित देख -रेख हो सके इस तरह से भाजपा नेता झाम लाल साहू व क्षेत्र के 15-20 ग्राम पंचायत के सरपंचो ने धार्मिक स्थल मड़वारानी के पहाड़ ऊपर एवं नीचे के माँ मडवारानी मंदिर को ट्रस्ट मे देने के लिए कलेक्टर और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को लिखित ज्ञापन दिए हैँ।