छत्तीसगढ़जगदलपुरटॉप न्यूज़राज्यलोकल न्यूज़
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव गोपाष्टमी पूजा में हुए शामिल, गौमाता से प्रदेशवासियों की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका जगदलपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक जगदलपुर किरण सिंह देव बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के निकट ग्राम कुरंदी स्थित हैप्पी कामधेनु गौशाला में गोपाष्टमी के अवसर पर आयोजित गोपाष्टमी पूजा में शामिल हुए।
इस दौरान गौमाता से आशीर्वाद लेकर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना किए और साथ ही हैप्पी कामधेनू गौशाला में सेवा देरहे सभी सदस्यों को गोपाष्टमी पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज काल के इस भाग दौड़ के व्यस्तम दिनचर्या से समय निकालकर कर निःस्वार्थ भाव से इन गौमाताओं का सेवा करना वाकई तारीफें कबीला है और इस गौसेवा कार्य के लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।