“भारत देश की आत्मा का स्पष्ट छवि है संविधान की प्रस्तावना- चंद्रभान”
"बतौली महाविद्यालय में हुआ संविधान दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन"
दैनिक मूक पत्रिका बतौली :- संविधान दिवस पर शासकीय महाविद्यालय बतौली (सरगुजा) में आयोजित कार्यशाला में बोलते हुए उक्त कथन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन सरगुजा (छ.ग.) के समन्वयक चंद्रभान ने कही। “भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषताएं” शीर्षक पर व्याख्यान देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारतीय संविधान की मूल आत्मा का स्पष्ट स्वरूप दिखाई देता है जिसका प्रत्येक शब्द विस्तृत और गहराई पूर्ण है। प्रस्तावना के एक-एक शब्द से भारतीय संविधान की विस्तृत व्याख्या किया जा सकता है। मुख्य वक्ता चंद्रभान ने प्रश्नोत्तरी और कहानियों के माध्यम से संवैधानिक मूल्यों का उल्लेख करते हुए भारतीय संविधान में निहित मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य एवं नीति निर्देशक तत्व सहित भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य बी. आर. भगत, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. तारा सिंह मरावी, श्रीमती सुभागी भगत, सुश्री मधुलिका तिग्गा, जिवियन खेस्स, सुश्री शिल्पी एक्का, सुश्री सुमित्रा गिरि एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन सरगुजा के अविनाश विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंचासीन थे।
भारतीय संविधान की उद्देशिका को समझने के लिए एक पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था जिसका अवलोकन विद्यार्थियों ने किया। संविधान दिवस पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने लिए “भारतीय संविधान: विश्व का वृहद संविधान” शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता एवं “भारतीयों के सर्वांगीण विकास में भारतीय संविधान का योगदान” शीर्षक पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने किया एवं “संविधान की प्रस्तावना” का वाचन कराया। संविधान दिवस कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के पूजन अर्चन के साथ किया गया। बी. ए. अंतिम वर्ष की छात्रा होलिका पैकरा एवं आयुषराज चौहान ने छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत प्रस्तुत किया।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य बी. आर. भगत के मार्गदर्शन में आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों सहित अन्य कर्मचारियों ने भी सहभागिता किया जिनमें प्रो. तारा सिंह मरावी, श्रीमती सुभागी भगत, सुश्री मधुलिका तिग्गा, जिवियन खेस्स, सुश्री शिल्पी एक्का, सुश्री सुमित्रा गिरि सहित हिंदी साहित्य विकास परिषद, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं स्वीप के कैंपस एंबेसडर सहित बड़ी संख्या में सभी संकायों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में व्याख्यान माला के मुख्य वक्ता चंद्रभान को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक प्रो. बलराम चंद्राकर ने आभार ज्ञापित किया। महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित इस व्याख्यानमाला में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन सरगुजा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ था