छत्तीसगढ़जांजगीर चाम्पाटॉप न्यूज़राज्यलोकल न्यूज़
भारतीय किसान संघ बम्हनीडीह ने मनाया गोपाष्टमी
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चाम्पा – गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर 9 नवम्बर को भारतीय किसान संघ तहसील बम्हनीडीह के द्वारा गोपाष्टमी का त्यौहार मनाया गया, सर्वप्रथम गौ माता को माला पहनाकर तिलक लगाकर पूजा किया गया, इसके बाद गौ माता को गुड एवं फल खिलाया गया, इस अवसर पर गौ पालक अर्जुन डडसेना को वस्त्र एवं श्रीफल भेंट किया गया।
इस कार्यक्रम में तहसील बम्हनीडीह के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जायसवाल, विपणन प्रमुख रमेश डडसेना, जल प्रमुख रघुनाथ बरेठ, संघ खंड चालक मनहरण चंद्रा, महिला प्रमुख श्रीमती मीना जयसवाल श्रीमती योगेश्वरी डडसेना, जगदीश सोनी के साथ-साथ बम्हनीडीह के ग्रामीण किसान भी उपस्थित थे ।