बोलेगा बचपन कार्यक्रम के तहत सिवनी में किया गया विभिन्न विधाओं पर आधारित प्रतियोगिता..
जिला ब्यूरो-मूलचन्द गुप्ता की रिपोर्ट
बोलेगा बचपन कार्यक्रम के तहत सिवनी में किया गया विभिन्न विधाओं पर आधारित प्रतियोगिता..
जिला ब्यूरो-मूलचन्द गुप्ता की रिपोर्ट
दैनिक मूक पत्रिका/जांजगीर चाम्पा। जिला कलेक्टर जांजगीर चाम्पा के विशेष पहल पर प्राथमिक और पूर्व मा शाला में बच्चों के झिझक दूर कर आत्मविशास विकसित करने हेतु बोलेगा बचपन कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।इसमें प्रतिदिन सुबह प्रार्थना के समय अलग- अलग कक्षा के अलग- अलग बच्चे प्रतिदिन मंच में आकर गीत, कहानी, आत्म परिचय, समाचार वाचन आदि करते हैं ताकि उनमें बोलने की कला विकसित हो सके। इसी संदर्भ में जिला प्रशासन के आदेशानुसार संकुल सिवनी में विभिन्न विधाओं पर आधारित प्रतियोगिता एक आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल स्तर से चयनित बच्चे भाग लिए। कार्यक्रम में प्राथमिक स्तर के लिए कक्षा पहिली और दूसरी के लिए आत्म परिचय और कविता वचन तथा तीसरी से पांचवी के लिए पुस्तक वचन और कविता वचन रखा गया था । इसी प्रकार पूर्व मा शा के लिए निबन्ध लेखन और भाषण प्रतियोगिता रखा गया। केवल पुस्तक वचन देखकर करना था जिसमे पढ़ने की गति को देखा गया बाकी सभी विषयों पर बिना देखे मौखिक प्रस्तुति देना था । सभी कार्यक्रम में सात स्कूलों के 20 बच्चे शामिल हुए प्राथमिक स्तर में कविता में मिस्का बरेठ, आत्म परिचय में पल्लवी सिदार इसी प्रकार पुस्तक वाचन में अरमान चौहान प्रथम ,आरती यादव कविता में प्रथम रही। पूर्व मा स्तर में भाषण में दिव्या बरेठ प्रथम, पुस्तक वाचन में निधि बरेठ प्रथम रही। निबन्ध का विषय नारी शक्ति था । सभी प्रतिभागियों को संकुल की ओर से पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अशोक तिवारी ने आभार यशवंत देवांगन ने किया। पूरे कार्यक्रम के निर्णायक राजू देवांगन और संजय अवस्थी रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेश देवांगन, रामकुमारी राठौर, शिवनंदन साहू, उदय देवांगन, घनश्याम शुक्ला, गीता थवाईत , ज्योतिदास महंत, मोकेश्वरी साहू ,किरण महतो, देवेन्द्र सिंह का सहयोग सराहनीय रहा।