छत्तीसगढ़ स्वर्णकार समाज का दो-दिवसीय सामाजिक एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन का हुआ आयोजन
*दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर-चांपा* – छत्तीसगढ़ स्वर्णकार समाज द्वारा दो-दिवसीय पारिवारिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह-2024 का आयोजन किया गया, आयोजन के प्रथम दिवस 9 नवंबर को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदा में समारोह का आयोजन श्रीराम दरबार के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। समाज के राजा द्वय मुरारीलाल सोनी, माखनलाल सोनी, केंद्राध्यक्ष जयदेव सोनी, सचिव रामेश्वर सोनी, बलौदा अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, सचिव कमलेश कुमार सोनी, छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन अध्यक्ष अमरनाथ सोनी, संयोजक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार राधेश्याम सोनी, दुर्गेश सोनी, सराफा व्यापारी संघ के जिला अध्यक्ष महेश सोनी तथा इंजीनियर रवि पाण्डेय सहित सहित अन्यान्न्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही । समारोह के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद कमलेश जांगड़े ने सारगर्भित उद्बोधन दी । उन्होंने कही कि छत्तीसगढ़ स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान के आयोजक मंडल के समस्त सदस्य गण बधाई के पात्र हैं, उन्होंने कहा कि स्वर्णकार समाज का गौरवशाली इतिहास है। यह समाज , आर्थिक ,सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षिक समस्त दृष्टिकोण से सम्बद्ध है, स्वर्णकार समाज सामाजिक कार्यों में सदा अग्रणी माना जाता है, देश और समाज में छत्तीसगढ़ स्वर्णकार समाज विशिष्ट कार्यों के लिए जाना जाता है समाज को सुदृढ़ करने , सामाजिक एकता लाने, समाज के लोगों का मेल-जोल करने के उद्देश्य से बलौदा में युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह बीते रविवार आयोजित किया गया है, मैं इस आयोजन की सफलता की कामना करती हूं । कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 10 नवंबर, को बड़ी संख्या में दूरदराज से कन्नौजिया स्वर्णकार, अयोध्या वासी के साथ उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, उड़ीसा तथा महाराष्ट्र के स्वर्णकार बंधु-बांधव आयोजन स्थल पर पहुंचे । केंद्रीय कार्यकारिणी तथा पदाधिकारियों ने उन्हें मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। हर्षित भाव से कन्नौजिया स्वर्णकार समाज से मिलकर रोटी और बेटी का संबंध स्थापित करने की बातें कही और स्वस्फूर्त रुप से युवक-युवती परिचय सम्मेलन में अपनी सहभागिता दी । स्वर्णकार समाज बलौदा सर्किल द्वारा आयोजित इस विशाल पंडाल में श्रीरामचन्द्र दरबार, स्वागत-सत्कार, स्वागत गीत, कत्थक नृत्य और समधुर गायन की प्रस्तुति से लोग गदगद हो गए ! समारोह में सासंद जांजगीर-चांपा लोकसभा, विशिष्ट अतिथि इंजीनियर रवि पाण्डेय, समाज में राजा से विभूषित प्रमुख द्वय श्रीमान मुरारीलाल तथा माखनलाल सोनी, संरक्षक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, प्रदेश संगठन अध्यक्ष अमरनाथ सोनी, केंद्राध्यक्ष जयदेव सोनी, सचिव रामेश्वर सोनी,सर्किल अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी , परमेश्वर स्वर्णकार, मनहरण सोनी, शशिभूषण सोनी का मार्गदर्शन समाज को मिला, यह समारोह बहुत ही आकर्षक और प्रेरक रहा ।