*दीपावली पर सुवा नृत्य की परंपरा आज भी कायम* *घर घर पहुंच रही सुवा नृत्य की टोलिया*
विधायक दीपेश साहू ने निवास कार्यलय मे सुवा नृत्य नाचने आई दीदियो का किया सम्मान
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा*- विधानसभा आंचल में दीपावली पर्व के पूर्व छत्तीसगढ़ की लोक पारम्परिक सुवा नृत्य करने की परम्परा है जिसकी शुरुवात दहशरा के बाद से शुरू हो जाती है सुवा नृत्य की प्राचीन परंपरा को आज भी महिलाएं व बच्चों ने जिंदा रखा है सुबह से देर शाम तक घरों में महिलाओं एवं बालिकाओं की टोलियां दस्तक दे रही है इससे दीपावली पर्व की रौनकता बढ़ती जा रही है सुवा नृत्य करने वाले महिलाएं बीच मे सुवा रखकर चारों तरफ परिक्रमा करती है नृत्य करते समय शिव – पार्वती, गणेश ,राम -सीता ,लक्ष्मण पर गीत गाती है गांव के देवी देवताओं का स्मरण करते हुए से गांव की खुशहाली की कामना करती है l इसी कड़ी मे बेमेतरा मुख्यालय में स्थित विधायक निवास में सुवा नृत्य करने पहुंची नगर एवं विधानसभा क्षेत्र की दीदियो का विधायक दीपेश साहू स्वागत सत्कार किया l इस दौरान मान सम्मान पाकर सुवा सुवा नृत्य करने वाली दीदियो मे प्रसन्न नजर आई l
*सुवा नृत्य करती दीदियो को देखकर विधायक हुए भाव – विभोर*
विधायक साहू ने गांव की परंपरा के अनुसार मेहमान के रूप में दीदियो का सम्मान भेटकर अपने दायित्व का निर्वहन किया l विधायक दीपेश साहू ने कहा की सुआ नृत्य न केवल स्थानीय संस्कृति को जीवित रख रहा है, बल्कि सामुदायिक भावना को भी प्रोत्साहित कर रहा है। साहू ने कहा है कि यह परंपरा आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिससे उनकी संस्कृति संरक्षित रहेगी l साथ ही साहू ने सभी सुवा नृत्य करने वाली दीदियो का हाल चाल जाना और सभी परिस्थितियों मे हर संभव मदद का आश्वासन दिया l