*एसपी रामकृष्ण साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों ली बैठक*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक ली। जिसमें जप्त शराब की नष्टीकरण के लिए न्यायालय निर्णय उपरांत जप्त शराब को नजारात शाखा में जमा करने निर्देश दिये गए। जिले के थाना/चौकी वार थाना/चौकी में दर्ज आबकारी एक्ट के प्रकरणों में मालखाना में जप्त शराब की जानकारी लिया गया। थाना/चौकी में दर्ज आबकारी एक्ट के ऐसे प्रकरण जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा निर्णय किया गया है तथा जप्त शराब थाना/चौकी में रखा है। ऐसे प्रकरण जो माननीय न्यायालय में विचाराधीन है, किन्तु जप्त शराब थाना/चौकी में रखा है। ऐसे प्रकरण जो थाना/चौकी में विवेचनाधीन है एवं जप्त शराब थाना/चौकी में रखा है कि जानकारी थाना/चौकी वार लिया जाकर निर्देशित किया गया कि थाना/चौकी में दर्ज आबकारी एक्ट के ऐसे प्रकरण जिसमें न्यायालय में चालान पेश किया गया है तथा माननीय न्यायालय द्वारा निर्णय पारित किया जा चुका है ऐसे प्रकरणो में जप्त शराब नष्टीकरण के लिए न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर माननीय न्यायालय के नजारात शाखा में जमा करने निर्देश दिये गए। ताकि शराब नष्टीकरण की कार्यवाही जल्द से जल्द किया जा सके। तथा असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, अपराध नियंत्रण एवं लघुअधिनियम प्रकरणों में ध्याने देने, अवैध कारोबारियो, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान आरक्षक देवेन्द्र साहू उपस्थित रहें।