गुणवत्ता विहीन बीज की बिक्री रोकने सांसद को सौंपा ज्ञापन…
गुणवत्ता विहीन बीज की बिक्री रोकने सांसद को सौंपा ज्ञापन…
जांजगीर चाम्पा/मूक पत्रिका। भारतीय किसान संघ जिला जांजगीर चांपा के द्वारा बम्हनीडीह विश्राम गृह में स्थानीय सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े को जी एम फसलों के बारे में हितग्राहियों के साथ राय के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया , जिसमें गुणवत्ता विहिन बीज के अनुमति नहीं देने एवं बाजार में उसकी बिक्री रोकने संबंधी बातें कही गई हैl
इस कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के छत्तीसगढ़ प्रांत के उपाध्यक्ष देव प्रसाद तिवारी, तहसील बम्हनीडीह के अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार जायसवाल, जिला मंत्री मोहन कश्यप, बम्हनीडीह खंड के संघचालक मनहरण चंद्रा, रघुनंदन पटेल, सहकारिता प्रमुख रमेश डडसेना, नरोत्तम कश्यप, उमाशंकर कश्यप एवं अन्य ग्रामीण किसान उपस्थित थे। सांसद के द्वारा इस बात को अमल करने का आश्वासन दिया गया।