जिले के थाना बेमेतरा, नवागढ, नांदघाट, बेरला, साजा, परपोडी एवं खण्डसरा, देवरबीजा, संबलपुर, मारो, देवकर, कंडरका पुलिस टीम की कार्यवाही
जुआ एक्ट के 18 प्रकरण में 82 जुआडियानो से नगदी रकम 1,40,514/- रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत 30 व 31 अक्टूबर को थाना बेमेतरा, नवागढ, नांदघाट, बेरला, साजा, परपोडी एवं खण्डसरा, देवरबीजा, संबलपुर, मारो, देवकर, कंडरका के क्षेत्रांतर्गत विभिन्न ग्रामों देवरबीजा, पिपरपारा खण्डसरा, अतरिया लालभाठा, ओटेबंध गौठान के पास, गुधेली गौठान, बोरसी नवा तलाब, बांसा, अमोरा गौठान, रंगमंच संबलपुर, तिलकापारा नवागढ, मोहतरा, रूसे, राखी जोबा तलाब जाने का रास्ता, नवकेशा नाला जाने का रास्ता, डेहरी, नहर पार रोड ग्राम ढाप, टेमरी पंचायत भवन के पास आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर थाना बेमेतरा, नवागढ, नांदघाट, बेरला, साजा, परपोडी एवं खण्डसरा, देवरबीजा, संबलपुर, मारो, देवकर, कंडरका के पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर जुआडियान पकडे गये। जिसमें 18 प्रकरण दर्ज कर 82 जुआडियानो के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 1,40,514/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया है।