जल संसाधन की जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण का ब्यौरा नहीं:प्रज्ञा निर्वाणी
जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी पहुँची औचक निरीक्षण के लिए
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – निर्माणाधीन फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट ढोलिया पहुँची जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने उपस्थित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों पर जताया रोस,आर ई एस के कार्यपालन अभियन्ता महाजन बाधड़े,अनुविभागीय अधिकारी प्रेरणा सोनी, मोहनीश सिन्हा को निरीक्षण के दौरान पूछा की चोरी छिपे क्यो हो रहा है निर्माण,न तो क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को कोई सूचना है न ही निर्माण स्थल पर कार्य एजेंसी का बोर्ड, नाम,कार्य पूर्ण होने सम्बन्धी जानकारी ही उपलब्ध है,आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि मानव मल अपशिस्ट निवारण के लिए बनाए जाने वाले प्लांट के लिए क्या जल सन्साधन विभाग से अनापत्ति ली गई है,झाल के बांध में अपशिष्ट छोड़ा गया तो पानी दूषित हो गा और मवेशी और ग्रामीणों की निस्तारण में दिक्कत आएगी,स्टेट हाइवे में बनाए जाने से ट्रैफिक के अलावा भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है,क्यों किसी जनप्रतिनिधियों से स्थान चयन के सम्बध में राय ली गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वक्छ भारत मिशन जो केंद्र सरकार की लोकप्रिय महती योजना है में के निर्माणाधीन मानव अपशिष्ट निवारण प्लांट में घोर लापरवाही का यह नायाब नमूना है,पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि जलसंसाधन विभाग के एन ओ सी की जानकारी नही है,निरीक्षण के दौरान उपस्थित झाल के सरपंच प्रतिनिधि गज्जू वर्मा,छत्तीसगढ़ी महासभा के संयोजक डॉ सौरभ निर्वाणी ने भी विभाग के कार्य शैली पर अप्रसन्नता व्यक्क्त करते हुए खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल को तथ्यों से अवगत कराने की बात कही है वहीँ कार्यपालन अभियंता ने 2 दिनों में कार्यस्थल पर जानकारी सम्बंधी बोर्ड लगाने की बात कही