छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

कृषि मंत्री रामविचार नेताम के साथ बड़ा सड़क हादसा, रायपुर रेफर*

पिकअप वाहन से टकराई काफिला, मंत्री गंभीर रूप से घायल*

 

 

 

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – रायपुर कवर्धा नेशनल हाईवे मार्ग पर बीते शुक्रवार बड़ा हादसा हो गया। जहां मंत्री रामविचार नेताम के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। मंत्री जी को इस हादसे में गंभीर चोटें आई है। जबकि उनका पीएसओ घायल है। उसे रायपुर रेफर किया गया है। बता दें कि बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त यह दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना में उनके साथ मौजूद अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

*मंत्री की गाड़ी के उड़े परखच्चे*

 

प्रत्यक्षदर्शी एवं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी बेमेतरा रायपुर मार्ग में लगभग जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर ग्राम जेवरा के पास उनकी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। वे बेमेतरा से रायपुर लौट रहे थे तभी हादसा हुआ है। उनके साथ मौजूद अन्य लोग भी घायल हुए हैं। सभी लोगों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्रीजी की गाड़ी की भिड़ंत पिकअप वाहन से हो गई। जिसकी वजह से मंत्रीजी की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

*रायपुर के निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती*

 

मंत्री रामविचार नेताम को रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस घटना की जानकारी में जुट गई है। पिकअप वाहन के ड्राइवर की तलाश पुलिस कर रही । मंत्रीजी को तत्काल रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

*सीएम ने किया ट्वीट, स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल में भर्ती*

इस घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट किया और रामविचार नेताम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी श्री रामविचार नेताम जी के कार दुर्घटना में चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है। प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को जैसे ही हादसे की सूचना मिली वह रामकृष्ण अस्पताल में पहुंच गए हैं।

*राम विचार नेताम के बारे में जानिए*

राम विचार नेताम छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं. उन्होंने एक शिक्षक से राजनीति तक का सफर तय किया है. साल 1990 में वो पाल विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने. उसके बाद उन्होंने राजनीति में कभी पीछे मुड़कर नहीं देथखा. रामविचार नेताम रमन सरकार में साल 2003 से साल 2013 तक कैबिनेट मंत्री रहे. साल 2013 के चुनाव मे उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद वह साल 2016 से साल 2022 तक राज्यसभा सांसद रहे. साल 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने रामानुजगंज से चुनाव लड़ा और चुनाव जीतकर वह 6ठी बार विधायक बने।

*वर्शन*

जेवरा के पास कृषि मंत्री रामविचार नेतामजी का इनोवा वाहन पिकअप वाहन के साथ टकरा गया। मंत्री जी के हाथ में चोट आई है. वहीं वाहन में मौजूद 2 स्टाफ भी घायल हुए हैं. जिन्हें सिमगा के अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया. उसके बाद उन्हें रायपुर रेफर किया गया है: *मनोज कुमार तिर्की SDOP बेमेतरा*

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!