छत्तीसगढ़

केसरवानी महिला समिति चांपा के सदस्यों ने मनाया देव दीपावली

जिला ब्यूरो मूलचन्द गुप्ता की रिपोर्ट

केसरवानी महिला समिति चांपा के सदस्यों ने मनाया देव दीपावली..

जांजगीर चाम्पा/मूक पत्रिका।  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केसरवानी महिला समिति चांपा के सदस्यों ने समिति की अध्यक्ष श्रीमती शांता महेंद्र गुप्ता के निवास पर देव दीपावली कार्तिक पूर्णिमा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया
सर्व प्रथम सभी सदस्यों ने भगवान श्री कृष्ण जी, विष्णु प्रिया तुलसी माता, एवं धात्री वृक्ष आंवला वृक्ष और गौमाता की पूजा आराधना कर दीपदा न किया इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष श्रीमती शांता महेंद्र गुप्ता ने सभी को देव दीपावली कार्तिक पूर्णिमा की बधाई दी और कहा कि कार्तिक पूर्णिमा दीपों का प्रकाश पर्व है इस दिन नदी तालाबों में दीपदान करने का बहुत बड़ा महत्व है कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही भगवान शिव शंकर जी ने त्रिपुरासुर का वध किया था इसलिए कार्तिक पूर्णिमा को देव देव दीपावली के रूप में मनाया जाता है अपराजय पर पराजय, अंधकार पर प्रकाश,अज्ञान पर ज्ञान का विजय,का पर्व कार्तिक पूर्णिमा शांति, सद्भावना, एवं सौहार्द का संदेश देता है इसमें जहां तमसो मां ज्योतिर्गमय,का प्रकाशपूर्ण भाव का संदेश है वहीं देव संस्कृति की जड़ों से जुड़ने का भी बहुत ही दिव्य भाव का भी संदेश समाहित है इसलिए देव उपासना अवश्य करनी चाहिए सभी सदस्य एक मिनट गेम और अन्य मनोरंजक गेम खेलकर पटाखे और फुलझड़ी चला कर देव दीपावली की खुशियां मनाए आरती और प्रसाद वितरण के पश्चात स्वल्पाहार के साथ आयोजन का समापन किया गया कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती शांता महेंद्र गुप्ता, श्रीमती क्षमा केसरवानी ,श्रीमती विभा केसरवानी, श्रीमती सरला केसरवानी, श्रीमती तृप्ति केसरवानी, श्रीमती ईश्वरी, केसरवानी ,श्रीमती कुमारी बाई अर्पिता गुप्ता श्रीमती सुचित्रा, केसरवानी श्रीमती प्रिया, केसरवानी श्रीमती आरती, गुप्ता,श्रीमती मोनिका, कुमारी दिव्या , नव्या,मान्या, मिल्की,अवनी,शान्वीआदि सदस्य शामिल हुए।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!